झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जापानीज इन्सेफेलाइटिस-डेंगू का बढा खतरा, अबतक तीन की मौत, ऐसे रहें सतर्क

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जापानी बुखार के नाम से जानी जाने वाली बीमारी जापानीज इन्सेफेलाइटिस और डेंगू का खतरा बढ गया है। इस बीमारी से जिले में अबतक तीन लोगों की मौत हो गयी है। पिछले दो दिनों में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो गयी है।

घाटशीला के पुनगोड़ा निवासी रंजीत की हाल में जापानी बुखार से मौत हुई है। उन्हें पहले इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था और जांच के दौरान उनकी बीमारी की पुष्टि हुई, इसके बाद परिजन कोलकाता बेहतर इलाज के लिए लेकर गए। वहां से तीन-चार दिन बाद जब परिजन वापस लेकर आए तो घर पर ही इलाज कराया जा रहा था, लेकिन इस क्रम में उनकी मौत हो गयी।
वहीं, जादूगोड़ा निवासी 73 वर्षीय मांझी मुमू में जापानी बुखार की पुष्टि हुई थी। उन्हें इलाज के लिए 24 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। पर, आठ सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक जापानी बुखार के 12 व डेंगू के एक मरीज मिले हैं। इनमें जापानी बुखार से कुल तीन और डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है।
जिले का स्वास्थ्य महकमा जापानी बुखार व डेंगू को लेकर अलर्ट मोड में है। सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर स्वास्थ्य केदं्र पर इलाज कराने आया कोई व्यक्ति जापानी बुखार या डेंगू का संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना जिला सर्विलांस टीम को अविलंब दें। ताकि उस शख्स की जांच करायी जा सके।
लोगों को घरों के सामने पानी नहीं जमने देने को कहा गया है, क्योंकि डेंगू के मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है।
जापानी बुखार के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए डब्ल्यूएचओ के लिंक को क्लिक करें
: