Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या
उदय साव 2015 में मुखिया चुने गए थे
उदय साव अपनी बोलेरो गाड़ी पर हजारीबाग पुलिस लाइन के पीछे झील के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी अपराधियों ने घेराबंदी कर उन पर गोलियां बरसाईं. एक गोली उनके सिर पर लगी.
हजारीबाग: हजारीबाग में कांग्रेस नेता उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है. उदय साव कटकमदाग पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं. बता दें कि उदय साव का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. हत्या के एक मामले में वह पहले जेल भी जा चुके थे.
मामले के संबंध में बताया गया कि उदय साव अपनी बोलेरो गाड़ी पर हजारीबाग पुलिस लाइन के पीछे झील के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी अपराधियों ने घेराबंदी कर उन पर गोलियां बरसाईं. एक गोली उनके सिर पर लगी. उन्हें जख्मी हालत में तुरंत हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उदय साव हजारीबाग शहर से सटे कटकमदाग प्रखंड के रहने वाले थे. वह 2015 में अपनी पंचायत के मुखिया (ग्राम प्रधान) चुने गए थे. पिछले साल हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में उनकी पत्नी मुखिया निर्वाचित हुई थीं और इसके बाद वह प्रखंड प्रमुख चुनी गईं. उदय साव जमीन-जायदाद के कारोबार से भी जुड़े थे. माना जा रहा है कि उनकी हत्या के पीछे कोई आपराधिक रंजिश या जमीन जायदाद से जुड़ा विवाद हो सकता है.