Hazaribagh news: अनिता देवी को न्याय दिलाने विधायक सहित सेकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे, कैंडल मार्च व मसाल जुलूस का आयोजन

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, चतरा विधायक जनार्दन पासवान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग हुए शामिल

Hazaribagh news: अनिता देवी को न्याय दिलाने विधायक सहित सेकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे, कैंडल मार्च व मसाल जुलूस का आयोजन
कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकालते आक्रोशित

दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। यह सिर्फ अनिता कुमारी का मामला नहीं है, यह पूरे समाज की बहू-बेटी के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे

हजारीबाग: जब रक्षक करने वाला ही भक्षक बन जाए तो सड़क पर उतरना ही पड़ेगा। इस भावना के साथ रविवार को बुढ़वा महादेव प्रांगण से  कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ जहां पर अनिता कुमारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया। यह आयोजन एसडीएम अशोक कुमार की धर्मपत्नी अनिता कुमारी को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर किया गया। 

इस घटना ने न केवल हजारीबाग बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जुलूस का नेतृत्व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया जिसमें चतरा विधायक जनार्दन पासवान भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,मंडल अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक इस मार्च में शामिल हुए तथा सभी ने एक स्वर में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की। 

बताते चलें की 26 दिसंबर को सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच हजारीबाग एसडीएम आवास पर अनिता कुमारी के जलने की घटना हुई। गंभीर हालत में उन्हें पहले शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर बोकारो और अंततः रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 27 दिसंबर की रात 3 बजे अनिता कुमारी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे शहर में आक्रोश फैल गया। 

शनिवार को रांची में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हजारीबाग में संबंधित थाने में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के साथ-साथ हजारीबाग की जनता ने भी इस घटना को महिला सम्मान और न्याय से जुड़ा मामला मानते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद की। रविवार को आयोजित कैंडल मार्च और मसाल जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। सभी ने भावुक होकर शहर की बहू-बेटी के साथ हुए इस अमानवीय अत्याचार पर गहरी संवेदना और आक्रोश व्यक्त किया। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा यह केवल अनिता कुमारी के परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की बेटी का सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। 

यह भी पढ़ें Ranchi news: अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2024 का हुआ समापन समारोह

दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। यह सिर्फ अनिता कुमारी का मामला नहीं है, यह पूरे समाज की बहू-बेटी के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे, सड़क से लेकर सदन तक इस बात को बुलंद किया जाएगा। साथ ही कहा की यह घटना समाज पर एक काला धब्बा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि अनिता कुमारी को न्याय मिले और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, हमारी बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। इस मामले में पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें आदिवासियों और मूलवासियों संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान: सीएम हेमंत सोरेन

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी,दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए। घटना के कारणों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाए। कड़ी सजा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोषियों को उदाहरणात्मक सजा दी जाए। 

यह भी पढ़ें Koderma news: एकतरफा प्रेम में लड़की का अपहरण करने का प्रयास, देसी कट्टा गोली बरामद, छह गिरफ्तार

चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा की यह घटना न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा का विषय है। अनिता कुमारी के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य ने हर संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है। यह आंदोलन न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा नहीं दिलाई जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे। यह लड़ाई केवल अनिता कुमारी के लिए नहीं, बल्कि समाज की हर बहू-बेटी के सम्मान औरै सुरक्षा के लिए है। 

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, दिनेश सिंह राठौड़,सुमन कुमार,अनुज कुमार , भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कटकमदाग मंडल अध्यक्ष अरूण राणा,सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक वरियार, कमल गोप, नूनूलाल भुइयाँ, रिकु वर्मा, वार्ड पर्षद मिथलेश सिन्हा, वार्ड पर्षद विजय प्रसाद, दीपक मेहता,राकेश कुमार राय, युवा मोर्चा रानी कच्छप, फुलवा हेवंती देवी,सावित्री देवी कंचन शर्मा,पिंटू रानी,अनीता देवी,रेणु देवी,ललिता देवी, कौलेश्वर रजक, राम अवतार शर्मा, मुखिया रामकुमार मेहता, मंदीप यादव रंजीत राम, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थेजीतन महतो ने कहा कि अंचलाधिकारी के गांव आने से हम विस्थापितों में न्याय की एक उम्मीद जागी है, हम नावाटांड़ के रैयत आज भूमिहीन हैं पीएम किसान समेत कई सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, बनासो  पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार महतो, जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, भारतीय मजदूर संघभवन निर्माण के जिलाध्यक्ष सुरेश राम, कर्मचारी मुकेश यादव, सहायक शिक्षक तिलेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, गुलाब महतो, जीतन महतो, बहादुर राज, चितरंजन महतो, खुलेश्वर प्रसाद, लीलो महतो, विनोद कुमार, सोमर राम, चेतन महतो, रामकिशून महतो, मनोज कुमार, राजकिशोर महतो, गंगाधर महतो, विशेश्वर महतो, राजेश कुमार, अशोक कुमार, समेत समस्त विस्थापित ग्रामीण अन्य मौजूद रहे

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

आदिवासियों और मूलवासियों संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान: सीएम हेमंत सोरेन आदिवासियों और मूलवासियों संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान: सीएम हेमंत सोरेन
Koderma news: नए साल के अवसर पर तिलैया डैम में उमड़ा पर्यटकों का जनसैलाब
Koderma news: मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Ranchi news: हरकत में आए मंत्री चमरा लिंडा, साइकिल एवं छात्रवृत्ति वितरण को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
Ranchi news: अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2024 का हुआ समापन समारोह
Koderma news: SDO ने तिलैया डैम व अन्य पिकनिक स्थलों का किया निरीक्षण
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप कहा, जारी करें बेरोजगार युवाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर
Koderma news: नए साल में पंचखेरो जलाशय में उमड़ती है लोगों की भीड़, धार्मिक स्थलों पर भी रहेगी भीड़
Ranchi news: लूट व गोलीकांड के बाद पंडरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे आईजी अखिलेश झा, जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया
Koderma news: पूर्व सीएम कृष्ण बल्लभ सहाय की मनाई गई 127 वीं जयंती
आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक जानें अपना आज का भविष्यफल
Ranchi news: लेडीज़ सर्कल राउंडटेबल ने छात्राओं को भेंट की साईकल