Giridih News: पेशम पंचायत के आयुष्मान आरोग्य केंद्र में लगाए गए दर्जनों हर्बल पौधे
मुखिया रागिनी सिन्हा ने आरोग्य केंद्र में किया पौधरोपण
मुखिया रागिनी सिन्हा ने कहा की पंचायत मेरा कर्मभूमि हैं यहां के लोगों का सर्वांगीण विकास करना हमारी कल्पना है. इन हर्बल पौधों का अपने जीवन में उपयोग कर डॉक्टरों से दूर रहा जा सकता है.
गिरिडीह: बिरनी प्रखण्ड के पेशम पंचायत के मुखिया द्वारा उत्कृष्ट काम कर के प्रखण्ड में अलग पहचान बनाने के लिए चर्चा में है. मुखिया द्वारा निजी खर्ज से स्वच्छता अभियान के बाद बुधवार को पेशम आरोग्य केंद्र में दर्जनों हर्बल के पौधे लगाए.
इस हर्बल उद्यान में लेमन ग्रास, तुलसी, आम, जामुन, अड़हुल, पपीता, हल्दी, नींबू, अनार, गरम मसाला, अमरूद, अजवाइन, आंवला, एलोवेरा, चेरी, करी पत्ता, स्नेक प्लांट पौधे आदि शामिल है.
मौके पर मुखिया रागिनी सिन्हा ने कहा कि जनता जब प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, तो अपने जनप्रनिधि से कई सारी अपेक्षाएं भी करते हैं एवं पेशम पंचायत मेरा कर्मभूमि हैं यहां के लोगों का सर्वांगीण विकास करना हमारी कल्पना है. इन हर्बल पौधों का अपने जीवन में उपयोग कर डॉक्टरों से दूर रहा जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप भी अपने घर के खाली जगहों में इस तरह का पौधे लगाकर उपयोग करें.