Gumla News: 5 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत 5 नक्सली गिरफ्तार
16 पुलिसकर्मियों की हत्या में रहा है शामिल रंथु उरांव
.jpg)
पुलिस के भारी मात्रा में हथियार एवं कई माओवादी पर्चे भी बरामद हुए हैं. रंथु उरांव 16 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहा है.
गुमला: झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार एवं महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु लगातार नक्सल अभियान किया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में हाल के दिनों में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ हुये है. जिसमें कई महत्वपूर्ण नक्सली मारे गये तथा इनकी गिरफ्तारी हुई है. इसी क्रम में कालांतर में कोयल शंख जोन में Operation Double Bull अभियान के तहत लोहरदगा लातेहार गुमला जिले में नक्सली संगठनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है. इस अभियान में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं गोली-बारूद की बरामदगी की गई है.

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से तलाशी के क्रम में 2 देशी कट्टा, 4 IED, विभिन्न बोर का 16 चक्र गोली एवं 5 भाकपा माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा को बरामद किया गया. इन सभी से कडाई से पूछताछ करने तथा इनलोगों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हरिनाखाड़ जंगल से देर रात जमीन में गाड़कर छुपाये गये प्रतिबंधित बोर का 01 Carbine, 315 bore का 03 Rifle, 01 देशी एकनाली बंदूक तथा 115 चक्र गोली की बरामदगी की गई.
इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दस्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु QRT टीम के द्वारा 2 अक्टूबर की देर रात्रि को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमा में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहाँ से भाकपा माओवादी संगठन के दो अन्य सक्रिय दस्ता सदस्यों राजू अहीर एवं सुलेन्द्र मुण्डा, की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 1 देशी कट्टा एवं 6 चक्र गोली की बरामदगी की गई.
इस प्रकार छापेमारी के दौरान कोयल शंख जोन के गुमला जिला में सक्रिय एक सब-जोनल कमाण्डर सहित कुल पाँच नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद की बरामदगी की गई.
उल्लेखनीय है कि रंथु उराँव गुमला जिला में विगत दो दशकों से सक्रिय रहा है तथा इस क्षेत्र में घटित प्रायः सभी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. अब तक ये कुल 77 नक्सली घटनाओं का वाँछित नक्सली है जिसमें गुमला जिला में कुल 62, लोहरदगा जिला में कुल 10, लातेहार में कुल-05 मामले शामिल हैं.