Gumla News: 5 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

16 पुलिसकर्मियों की हत्या में रहा है शामिल रंथु उरांव

Gumla News: 5 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत 5 नक्सली गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पुलिस के भारी मात्रा में हथियार एवं कई माओवादी पर्चे भी बरामद हुए हैं. रंथु उरांव 16 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहा है.

गुमला: झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार एवं महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु लगातार नक्सल अभियान किया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में हाल के दिनों में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ हुये है. जिसमें कई महत्वपूर्ण नक्सली मारे गये तथा इनकी गिरफ्तारी हुई है. इसी क्रम में कालांतर में कोयल शंख जोन में Operation Double Bull अभियान के तहत लोहरदगा लातेहार गुमला जिले में नक्सली संगठनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है. इस अभियान में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं गोली-बारूद की बरामदगी की गई है.

इसी क्रम में 2 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोयल-शंख जोन के सब-जोनल कमाण्डर एवं झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित 5 लाख के ईनामी नक्सली रंथू उराँव उर्फ गुरुचरण घाघरा क्षेत्र से होते हुए गुमला थानान्तर्गत आंजन हिरनाखाड़ जंगल की ओर अपने दस्ता सदस्यों के साथ आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के द्वारा उक्त उग्रवादी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, गुमला के नेतृत्व में एक त्वरित कार्रवाई टीम (QRT) का गठन किया गया. क्यूआरटी टीम के द्वारा आंजन जंगल की ओर जाने वाले क्षेत्र में छापामारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के क्रम में संध्या करीब 06:15 बजे जंगल क्षेत्र में दो मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने के क्रम में उक्त व्यक्तियों के द्वारा फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की गई, जिसे क्यूआरटी टीम के द्वारा बेहद दक्षता के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ एवं सत्यापन के क्रम में गिरफ्तार तीनों की पहचान रंथू उराँव, जयशंकर महतो, रोहित उराँव के रूप में हुई.

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से तलाशी के क्रम में 2 देशी कट्टा, 4 IED, विभिन्न बोर का 16 चक्र गोली एवं 5 भाकपा माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा को बरामद किया गया. इन सभी से कडाई से पूछताछ करने तथा इनलोगों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हरिनाखाड़ जंगल से देर रात जमीन में गाड़कर छुपाये गये प्रतिबंधित बोर का 01 Carbine, 315 bore का 03 Rifle, 01 देशी एकनाली बंदूक तथा 115 चक्र गोली की बरामदगी की गई.

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दस्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु QRT टीम के द्वारा 2 अक्टूबर की देर रात्रि को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमा में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहाँ से भाकपा माओवादी संगठन के दो अन्य सक्रिय दस्ता सदस्यों राजू अहीर एवं सुलेन्द्र मुण्डा, की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 1 देशी कट्टा एवं 6 चक्र गोली की बरामदगी की गई. 

यह भी पढ़ें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी

इस प्रकार छापेमारी के दौरान कोयल शंख जोन के गुमला जिला में सक्रिय एक सब-जोनल कमाण्डर सहित कुल पाँच नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद की बरामदगी की गई.  

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि रंथु उराँव गुमला जिला में विगत दो दशकों से सक्रिय रहा है तथा इस क्षेत्र में घटित प्रायः सभी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. अब तक ये कुल 77 नक्सली घटनाओं का वाँछित नक्सली है जिसमें गुमला जिला में कुल 62, लोहरदगा जिला में कुल 10, लातेहार में कुल-05 मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ