JMM-CONG ने किया झारखंड को बर्बाद: मोहन यादव

मोहन यादव बोले- हेमंत सरकार ने किए झूठे वादे

JMM-CONG ने किया झारखंड को बर्बाद: मोहन यादव
मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मोहन यादव ने कहा, जेएमएम सरकार में मनरेगा, जमीन और नौकरियों में घोटाला हुआ. धर्मांतरण व लैंड जिहाद कराकर संताल में आदिवासी के जमीनों पर कब्जा हो रहा है.

गोड्डा: पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्म की परिभाषा बताई और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शस्त्र पूजा के लिए किये किये गए अवकाश का जिक्र करते हुए ह्मंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे एक भी देवी देवता ऐसे नहीं है जिनके हाथ में अस्त्र शस्त्र ना हो, लेकिन झारखंड की सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की बात की? क्या सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की? पुलिस के पास शस्त्र है डीआरपी लाइन जाइए वहां पूजा कीजिये, थाने में पूजा करो लेकिन ये नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें एक धर्म विशेष के वोट चाहिए, इन्हें हिन्दुओं से कोई मतलब नहीं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार के दौरान केवल घोटालों का बोलबाला रहा है. मनरेगा में हुए घोटालों की संख्या तो इतनी है कि गिनती करना मुश्किल है. 600 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का खरीद घोटाला, सेना की भूमि का घोटाला, शराब घोटाला—ऐसे न जाने कितने घोटाले हुए हैं. अब समय आ गया है कि इन्हें घर भेजा जाए, ताकि यहां कमल खिल सके और झारखंड देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं, और यह स्थिति अत्यंत गंभीर है. उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद होना शर्मनाक है. सिर्फ मंत्री नहीं, बल्कि हेमंत सरकार के नेताओं के पीए, नौकर-चाकर के घरों से भी करोड़ों रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, और वकील जैसी प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस के बईमानों का कब्जा है.

उन्होंने कहा कि अगर वोट चाहिए, तो हेमंत सोरेन सरकार को पहले अपने वादों का हिसाब देना चाहिए. मोहन यादव ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार वोट बैंक की राजनीति करते हुए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और आदिवासी बहनों के धर्मांतरण के जरिए उनकी जमीनों पर कब्जा करवा रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद की नीति अपनाते हुए राज्य की संस्कृति और मूल्यों को खतरे में डाल रही है. मोहन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार को हटाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहन, बेटी और माटी की रक्षा करने के लिए झारखंड में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए.

यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया, जिसमें झारखंड में एम्स का उद्घाटन और पीएम मोदी द्वारा किसानों के लिए दी गई सम्मान निधि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में 38 लाख 54 हजार गैस कनेक्शन और 15 लाख मकान गरीबों को दिए गए हैं. अब, बीजेपी 'गोगो दीदी योजना' के तहत 2100 रुपए का लाभ देने की योजना बना रही है.

अंत में, मोहन यादव ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे 23 तारीख को बीजेपी की जीत का जुलूस निकालें और परिवर्तन के लिए तैयार रहें. उनका कहना है कि "बीजेपी सबका साथ, सबका विकास" के सिद्धांत पर काम कर रही है और हेमंत सरकार गरीबों के सम्मान को नजरअंदाज कर रही है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ