Garhwa News: बिलासपुर चेकपोस्ट पर स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
शराब का कुल अनुमानित मूल्य 1,29,744 रू बताया गया

ये संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो गाड़ियों को मोडिफाइड करके कंटेनर बनाते हैं और मॉडिफाइड गाड़ी में अवैध विदेशी शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर मनमाने दामों में बेचते हैं.
गढ़वा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद किया है. शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 4 नवंबर को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो वाहन अवैध विदेशी शराब लेकर विंडमगंज से गढ़वा की ओर आ रही है. पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बंशीधर नगर के नेतृत्व में गश्ती दल के द्वारा बिलासपुर चेक पोस्ट में चेकिंग करना प्रारंभ किया गया. चेकिंग के क्रम में विंडमगंज की तरफ से एक स्कॉर्पियो वाहन काफी तेजी से आया और चेकिंग कर रहे पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो वाहन के चालक एवं उसमें बैठे दो अन्य व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगे जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ा गया.

गिरफ़्तार अभियुक्तों का नाम व विवरण
1. पवन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पिता- स्वर्गीय भोला महतो,
2. रजनीश कुमार ठाकुर, उम्र- 25 वर्ष, पिता मुकेश ठाकुर,
3. कुणाल कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता- उपेंद्र पासवान