Dumka News: बीस वर्ष पुरानी जर्जर सड़क पर चलना तक हुआ दूभर, ग्रामीणों ने BDO को दिया आवेदन
जर्जर सड़क ही ग्रामीणों की लाइफ लाइन, एक बार भी नहीं हुआ मरम्मत कार्य
.jpg)
गांव नामोडीह के पहाड़िया टोला को जोड़ने वाली बीस वर्ष पुरानी जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य के लिए ग्रामीण सरकार, प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियो से मांग कर रहे हैं.
दुमका: गांव नामोडीह के पहाड़िया टोला को सालदाहा सड़क से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जो करीब दो किलोमीटर है,बहुत ही जर्जर स्थिति में है. जो गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी पंचायत के अन्तर्गत पड़ता है. इसी मार्ग के माध्यम से खिलौड़ी, बेलबोनी, हीरूडीह, चिचोड़ो गांव के ग्रामीण भी आना-जाना करते है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा सड़क बनाया गया था. उसके बाद सड़क का एक बार भी मरम्मतिकरण नहीं किया गया है. इस कारण सड़क बहुत जर्जर हो गया है. जर्जर सड़क के बड़े-बड़े चिप्स,बोल्डर निकलकर बाहर आ गये हैं. कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं. इस कारण मोटरसाइकिल, साइकिल, गाड़ी से चलना तो मुश्किल होता ही है, ग्रामीणों को पैदल चलने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
