Dumka News: 112 अवैध घरों को किया गया जमींदोज, दिन भर चला बुलडोजर
30 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का दिया गया था समय
By: Subodh Kumar
On

21 अक्टूबर को नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों को 30 अक्टूबर तक ढांचे हटाने का समय दिया गया, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 112 अवैध ढांचे तोड़ दिए.
दुमका: दुमका में प्रशासन एक्शन मोड में नज़र आयी. चिरेका के कॉलोनी 2 इलाके में क्रॉस रोड नंबर 13 से 17, चित्तरंजन-रूपनारायणपुर रोड, बिजली सब स्टेशन के पीछे और महिला समिति स्कूल के पास बनाए गए 112 अवैध निर्माणों को शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर से तोड़ा गया.

जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 112 अवैध ढांचे तोड़ दिए. इससे पहले आदित्यपुर में भी प्रशासन ने 150 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर हटाया था. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Edited By: Subodh Kumar