Dumka News: 112 अवैध घरों को किया गया जमींदोज, दिन भर चला बुलडोजर
30 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का दिया गया था समय
21 अक्टूबर को नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों को 30 अक्टूबर तक ढांचे हटाने का समय दिया गया, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 112 अवैध ढांचे तोड़ दिए.
दुमका: दुमका में प्रशासन एक्शन मोड में नज़र आयी. चिरेका के कॉलोनी 2 इलाके में क्रॉस रोड नंबर 13 से 17, चित्तरंजन-रूपनारायणपुर रोड, बिजली सब स्टेशन के पीछे और महिला समिति स्कूल के पास बनाए गए 112 अवैध निर्माणों को शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर से तोड़ा गया.
सितंबर महीने में प्रशासन द्वारा इन अवैध ढांचों का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद वहां रहने वालों को 7 दिनों के अंदर जगह खाली करने के लिए कहा गया था. पर्याप्त समय देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पब्लिक प्रीमिसेस एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया. 21 अक्टूबर को नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों को 30 अक्टूबर तक ढांचे हटाने का समय दिया गया, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ.
जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 112 अवैध ढांचे तोड़ दिए. इससे पहले आदित्यपुर में भी प्रशासन ने 150 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर हटाया था. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.