झारखंड में परिवर्तन की बयार, जेएमएम का तख्ता पलट होना तय: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धनबाद परिवर्तन यात्रा में भरी हुंकार
बोले रक्षा मंत्री, जेएमएम की सरकार ने जनता को ठगा, भाजपा लाएगी विकास और सम्मान.
धनबाद: केद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने धनबाद में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, झारखंड में परिवर्तन की बयार चल रही है. राज्य से जेएमएम की सरकार को जाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने तीसरी बार भाजपा को चुना और नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया. देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी. रक्षा मंत्री ने देश की अंतर्राष्ट्रीय छवि पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. जहां पहले देश की बात नहीं सुनी जाती थी, लेकिन आज जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है. धन दौलत अर्थवय्वस्था के मामले में भारत 5वें स्थान पर खड़ा हो गया है. 2027 तक भारत टॉप 3 में शामिल हो जाएगा. उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों की सफलता पर कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने आज चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि दुनिया में रुस और युक्रेन में लगातार 2 वर्षों से लड़ाई चल रही है. इस संकट में वहां फसे भारतीय विद्यार्थियों को भाजपा ने बाहर निकालने का काम किया.
उन्होंने जेएमएम सरकार पर निशाना साधते और झारखंड पर कहा कि झारखंड से भूखमरी, बेरोजगारी और गरीबी समाप्त होनी चाहिए. पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जी और अर्जुन मुंडा जी और रघुवर दास जी के सरकार ने झारखंड में जितना काम किया उतना इस जेएमएम की सरकार नहीं कर पाई. आज यहां राज्य के सीएम को जेल की हवा खानी पड़ती है. क्या कारण है कि जेएमएम के सीएम बनते ही उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हैं. जेल की हवा खानी पड़ती है. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना क्या यह बहुत बड़ी कुर्बानी है?
परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कि भाजपा की यह परिवर्तन नया इतिहास लिखने जा रही है. 15 नवंबर को झारखंड राज्य बने 24 वर्ष हो जाएगा. यह सुनहरा अवसर है. आप लोगों से अपील करने आया हूं. राज्य में राजनीति का नया इतिहास लिख दें. झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं, यहां संसाधनों की कमी नहीं है. यहां के लोग मेहनती है, परिश्रमी है, पसीना बहाने वाले हैं और आन बान शान पर आ जाए तो दो-दो हाथ करने वाले भी हैं.
उन्होंने जेएमएम को घेरते हुए कहा कि पैसा कमाने वाला सीएम राज्य का विकास नहीं कर सकता. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है. क्या कारण है कि झारखंड का विकास नहीं हो रहा है. जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक टर्म की मांग नहीं कर रहा हूं, आप 10 वर्ष की झारखंड में सरकार दे दीजिए, यदी हम झारखंड को देश का विकसित राज्य न बनां दे तो अगली बार भारतीय जनता पार्टी को वोट मत देना.
पिछले चुनाव में जनता ने जेएमएम को चुना. जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है. जेएमएम की सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. सीएम को जेल जाना पड़ा है. सीएम प्रदेश का नेता होता है और उस नेता को जेल की हवा खानी पड़े वह भी भ्रष्टाचार के आरोप में. राजनीति ऐसे नहीं चलती है, राजनीति लोक, लाज और मर्यादाओं के साथ चलती है. बिना लोक लाज के परिवार नहीं चल सकता, बिना लोक लाज के समाज नहीं चल सकता, बिना लोक लाज के प्रदेश और सरकार नहीं चल सकता. लेकिन जेएमएम ने लोक लाज और मर्यादाओं को किनारे कर दिया है. दस वर्ष हमने भी केंद्र में सरकार चलाई है, देखिए हमारी यूपी की सरकार को आज उप्र में माफिया सर उठा नहीं सकते, गुंडागर्दी करने की हिम्मत अब उनमें नहीं रही.
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जनता की गाढ़ी कमाई का खर्च देश औऱ लोगों के विकास में हो इसके लिए कई प्रभावी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि देश में हर साल कहीं न कहीं कोई न कोई चुनाव होते रहता है. इससे 7 लाख करोड़ रुपया खर्च होता है. हम जनता के इतने पैसे सिर्फ चुनाव में क्यों खर्च करें, इसलिए कैबीनेट ने एक देश एक चुनाव का फैसला लिया. एक बार में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव देश में हो जाएंगे. 100 दिन के अंदर फिर ग्राम प्रधान, नगर परिषद, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत के चुनाव 20 दिन के अंदर निपट जाएंगे. एक देश एक चुनाव को लागू करने से जनता के 4 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी. हमारी सरकार ने बहुत सारी महत्वपूर्ण फैसले लिए. 6000 रुपए किसानों को पीएम किसान सम्मान के तहत पैसे दे रही है.
राजनाथ सिंह ने पूर्व की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी जब पीएम थे, तब उन्होंने अपनी मजबूरी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि मैं क्या करूं मैं दिल्ली के खजाने से 100 पैसा भेजता हूं लेकिन लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते है 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कांग्रेस और अन्य राजनीति पार्टियों ने कोई रास्ता नहीं निकाला. लेकिन पीएम मोदी ने पहली कैबीनेट में इसका उपाय निकाल लिया. आज दिल्ली से 100 पैसा चलता है तो 100 का 100 पैसा जनता के खाते में पहुंचता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि काम करने वाली सरकार होनी चाहिए. करने की कुछ तड़पन होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हर राज्य सरकार की तरह झारखंड राज्य को भी समान पैसा दिया. झारखंड को भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पैसा दिया. गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम केंद्र सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि अब 62 हजार आदिवासी गांवों का विकास करने की योजना हमने तैयार कर ली है. राज्य में सीकलसेल एनेमिया से निपटाने के लिए योजना हमारी सरकार ने तैयार किया है.
वंदे भारत हाईटेक ट्रेन राज्य में चल रही है. पक्की सड़कें देखने को मिल रहा है, क्या यह जेएमएम की सरकार ने दिया है. झारखंड के सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. कांग्रेस ने 50 वर्षों तक राज किया लेकिन हमने इसकी चिंता की. इस परिवर्तन यात्रा से सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन भी चाहते हैं. इसलिए हम यहां आपसे वोट मांगने आएं हैं.
राजनाथ सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने एक नारा देकर अंग्रेजों को देश से बाहर किया था. उन्हें भ्रष्टाचार, गुलामी नहीं पसंद थी इसलिए अंग्रेजों को देश से बाहर किया था. उसी तरह आज जेएमएम की सरकार भी झारखंड से हटाने का हमे संकल्प लेना होगा. झारखंड के बहन भाई इस सरकार की छुट्टी कर देगी यह हमे भरोसा है.
आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपया रेल का ढांचा झारखंड में तैयार करने के लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है. पीएम मोदी का संकल्प है कि इस देश में एक इंसान शेष नहीं बचेगा जिसके पास सिर ढंकने लिए पक्का छत न हो. इस झारखंड सरकार ने यहां के लोगों तक छत नहीं पहुंचने दिया है, यहां भाजपा की सरकार बना दो हम 3 साल में सभी लोगों के सिर को छत देंगे. यहां आदिवासी समाज की बहुत उपेछा हुई है. भगवान बिरसा मुंडा ने आर्थिक तंगी होने के बाद भी भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नेतृत्व किया. उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का निर्णय भाजपा की सरकार ने लिया है. पूरे देश में इसे मनाया जाएगा. देश को आजाद 75 वर्ष हो गए, 75 वर्षों में किसी आदिवासी समाज का व्यक्ति राष्ट्रपति होना चाहिए, ऐसा किसी ने नहीं सोचा लेकिन पीएम मोदी ने सोचा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में तीन बाधा है, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी. ये सभी झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर हैं. राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार बनते ही यहां से सभी अवैध घुसपैठियों की पहचान कर बाहर करने का काम करेंगे.
जेएमएम और हेमंत सोरेन को घेरते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन जी को जेएमएम ने सीएम बनाया था, लेकिन चंपाई सोरेन ने क्या अपराध किया था कि हेमंत सोरेन ने जेल बाहर निकलने के तुरंत बाद उन्हें सीएम पद से हटा दिया. क्या अपराध था उनका, यही कि वह गरीब मां के पेट से पैदा हुए थे, उनके पास धन नहीं है दौलत नहीं था, वह एक ईमानदार नेता हैं, यही अपराध था उनका? कि जेल से बाहर निकलते ही उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया. आज हम संकल्प लेने आए हैं कि उसी दूख की मक्खी की तरह जेएमएम को झारखंड से बाहर करेंगे.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश की बदनामी की है. कांग्रेस भारत की प्रतिष्ठा को विश्व में धुमील करने का काम कर रही है. भाजपा ने देश का मान विश्व में बढ़ाने का काम किया है.
रक्षा मंत्री ने जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो बताया. कहा कि यहां सीएम बालू से तेल निकालने में माहीर हैं. साहिबगंज में इतनी अवैध बालू की ढुलाई की कि उनपर जुर्माना लगाया गया. क्या ऐसी सरकार राज्य में चाहिए. नई सरकार चाहिए तो सरकार बदलो.
राज्य में हो रहे धर्मांतरण की समस्या पर कहा कि भगवान बिरसा मुंडा धर्मांतरण के विरोध में थे. भाजपा भी धर्मांतरण का विरोध कर रही है. एक बार हमारी सरकार बना दो देखता हूं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो धर्मांतरण करा दे. इन लोगों को झारखंड की चिंता नहीं है, अवैध घुसपैठ हो रहा है, धर्मांतरण हो रहा है, मूल निवासियों की यहां संख्या कम हो रही है जो चिंता का विषय है.
राज्य के विकास को लेकर कहा कि आज कहने आया हूं भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. झारखंड का भी योगदान देश को आगे बढ़ाने में होना चाहिए. झारखंड में भाजपा विजयी होने के बाद दोबारा झारखंड के पावन धरती धनबाद में आना चाहूंगा.