Dhanbad News: SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में आयी बुजुर्ग महिला मरीज की बिना ऑपरेशन के सफल उपचार
बिना ऑपरेशन दवाइयों की सही खुराक देकर मरीज़ को किया स्वस्थ
डॉ. दिव्या मोहंती और डॉ. कुणाल किशोर की त्वरित और कुशल देखरेख से बुजुर्ग महिला हुई स्वस्थ, बिना सर्जरी के इलाज से मरीज की स्थिति में हुआ सुधार.
धनबाद: धनबाद के SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में हाल ही में एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उसके सिर में खून जमा हो गया था. आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. दिव्या मोहंती ने तत्काल मरीज़ का निदान करते हुए उनकी हालत को गंभीरता से लिया. डॉ. मोहंती ने फौरन न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन, डॉ. कुणाल किशोर को बुलाया, जिन्होंने मरीज की स्थिति का गहन परीक्षण किया.
डॉ. कुणाल किशोर की इस कुशल चिकित्सा प्रक्रिया के बाद महिला की स्थिति तेजी से सुधरी, और जल्द ही वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई. मरीज़ को बिना सर्जरी के पूरी तरह से ठीक करने में सफल रहने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महिला और उनके परिजनों ने SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, खासकर डॉ. कुणाल किशोर का, जिन्होंने बिना ऑपरेशन के महिला को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस घटना ने SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की उच्च स्तरीय आपातकालीन सेवाओं और विशेषज्ञता की एक बार फिर से पुष्टि की है, जहां बिना सर्जरी के भी जटिल मामलों का सफलतापूर्वक इलाज संभव हो सका है.