देवघर एम्स की ओपीडी 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उदघाटन

देवघर : झारखंड के देवघर में निर्माणाधीन एम्स की ओपीडी सेवा 24 अगस्त 2021 को शुरू हो जाएगी। केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए यह तारीख तय की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सुबह 10 बजे ऑनलाइन इसका उदघाटन करेंगे। इस समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे।

मंत्रालय से उदघाटन की सूचना मिलने के बाद देवघर एम्स प्रबंधन इसकी तैयारी में लग गया है। देवघर एम्स ओपीडी के लिए 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है। ओपीडी के लिए सारे पैथोलॉजी इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। इसके लिए 15 इमरजेंसी बेड भी होंगे और अमृत फार्मेसी सेंटर भी होगा, जिसमें मरीजों को दवाओं पर 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट हासिल होगी।
एम्स ओपीडी के लिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है, जिसमें 80 मरीजों की वेटिंग क्षमता है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के बीच 26 जून को वर्चुअल तरीके से देवघर एम्स की ओपीडी का उदघाटन होना था, लेकिन वह किन्हीं वजहों से टल गया था।