हेमंत सोरेन ने विमानन मंत्री सिंधिया को दिया प्रस्ताव, देवघर एयरपोर्ट का नाम करें बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा है कि देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को एक पत्र लिखा है।

बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट जिसमें झारखण्ड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है, बनकर तैयार है।
मैं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से इस एयरपोर्ट का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ एयरपोर्ट रखने हेतु आग्रह करता हूँ। pic.twitter.com/YA8yQGrLRH— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2021
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि इस एयरपोर्ट का नाम प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ के नाम पर किया जाए। पत्र में उन्होंने लिखा है कि देवघर शहर बाबा बैद्यनाथ धाम से पहचाना जाता है और इस क्षेत्र के लोगों की यह अपेक्षा है कि एयरपोर्ट का नामकरण बाबा बैद्यनाथ के नाम पर किया जाए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस एयरपोर्ट से हर साल लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा है कि यह धार्मिक पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि हमारे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट किया जाए।