Chaibasa News: सड़क योजना की मुआवजा राशि की मांग को लेकर उपायुक्त से मिले ग्रामीण, मिला आश्वासन
उपायुक्त ने समस्याओं का निदान जल्द करने का दिया आश्वासन

इससे पहले भी रैयतों का मुआवजा राशि के लिए बीते 9 सितंबर को आवेदन दिया गया है. रैयतों ने निर्णय लिया है कि जब तक मुआवजा राशि रैयतों को नहीं मिलती है तब तक सड़क निर्माण कार्य निजी जमीनों पर बन्द रहेगी.
चाईबासा: चाईबासा रैयती जमीन पर सड़क की मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का समूह पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिला. डीसी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का इस संबंध में कहना है कि जोड़ापोखर झींकपानी से टोन्टो (मंझारी) सड़क योजना का मुआवजा राशि सरकार से मार्च 2023 में भू-अर्जन विभाग में आ चुकी है पर किसी भी रैयतों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है. भू-अर्जन विभाग रैयतों का मुआवजा राशि को रोक कर रखी है. इसलिए मौजा – चीमी साई सिलपुंजी सिदमा अंचल – तांतनगर, थाना-मंझारी के रैयतों ने निर्णय लिया है कि जब तक मुआवजा राशि रैयतों को नहीं मिलती है तब तक सड़क निर्माण कार्य निजी जमीनों पर बन्द रहेगी. इससे पहले भी रैयतों का मुआवजा राशि के लिए बीते 9 सितंबर को आवेदन दिया गया है.
उपायुक्त ने दिया आश्वासन
