Chaibasa News: यूनियन के विरोध में उतरे मजदूरों संग लेबर कांट्रेक्टर, जमीनदाता व ग्रामीण मुंडा
झारखंड जनरल कामगार यूनियन की गतिविधियों का किया विरोध
By: संतोष वर्मा
On

यूनियन के लोग जबरन मजदूरों से हड़ताल करने पर जोर देते हैं. रास्ते पर खड़े होकर मजदूरों को प्लांट में जाने से जबरन रोकते हैं, जबकि प्लांट में उनकी या उनके यूनियन की कोई भूमिका नहीं है. यूनियन प्लांट में रजिस्टर्ड भी नहीं है.
चाईबासा: रूंगटा स्टील प्लांट में काम करने वाले मजदूर, लेबर कांट्रेक्टर और जमीन दाता इन दिनों झारखंड जनरल कामगार यूनियन की गतिविधियों से खासा नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि यूनियन के लोग जबरन मजदूरों से हड़ताल करने पर जोर देते हैं. रास्ते पर खड़े होकर मजदूरों को प्लांट में जाने से जबरन रोकते हैं, जबकि प्लांट में उनकी या उनके यूनियन की कोई भूमिका नहीं है. बताया कि उनका यूनियन भी प्लांट में रजिस्टर्ड नहीं है.

Edited By: Subodh Kumar