Chaibasa News: विस चुनाव को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक
चुनाव कार्यों को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्धारित दायित्व का निर्वहन तत्परता के साथ करने तथा चुनाव कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया.
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिला में गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/सहायक पदाधिकारी की उपस्थिति में कोषांग द्वारा संपादित कार्यों की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया.
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्धारित दायित्व का निर्वहन तत्परता के साथ करने तथा चुनाव कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा क्रमवार गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी से सम्बंधित कोषांग द्वारा संचालित कार्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी और उचित दिशा-निर्देश दिया गया.
निर्वाचन हेतु गठित कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कोषांग (जिला गोपनीय शाखा)- अर्णव मिश्रा, (भा.प्र.से.)
मुख्य निर्वाचन कोषांग (जिला निर्वाचन कार्यालय)- संदीप कुमार मीणा
कार्मिक कोषांग (जिला स्थापना शाखा)- संदीप कुमार मीणा
आचार संहिता कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- प्रवीण केरकट्टा
प्रशिक्षण कोषांग (ITDA का कार्यालय)- जयदीप तिग्गा
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग (ई.भी.एम.) (ई.भी.एम. वेयर हाउस)- संदीप कुमार मीणा
निर्वाचन व्यय कोषांग (जिला भू-अर्जन कार्यालय)- जयदीप तिग्गा
प्रेक्षक कोषांग (जिला नजारत कार्यालय चाईबासा)- देवेंद्र कुमार
अनुमति कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- प्रवीण केरकट्टा
विधि-व्यवस्था कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- प्रवीण केरकट्टा
I.T/SMS Monitoring & Communication Plan कोषांग- अर्णव मिश्रा, (भा.प्र.से.)
वाहन कोषांग (एस.पी.जी. मिशन बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा/आई.टी.आई.)- राजेश एक्का
सामग्री कोषांग मतदाता सूची विखंडीकरण (जिला आपूर्ति कार्यालय)- सुनीला खलको
मतपत्र कोषांग (बैलेट पेपर) अनुमंडल कार्यालय सदर- श्रुति राजलक्ष्मी
हेल्पलाइन एवं शिकायत कोषांग (जिला पंचायत शाखा)- फ्रांसिस कुजूर
डाटा प्रबंधन कोषांग (N.I.C.) कार्यालय चाईबासा- सविता टोपनो
स्वीप (जिला जनसम्पर्क कार्यालय)- प्रांजल ढांडा
मीडिया (जिला जनसम्पर्क कार्यालय)- ईशा खंडेलवाल
Welfare कोषांग- श्वेता भारती
लॉजिस्टिक कोषांग- देवेंद्र कुमार
हेलीड्रॉपिंग/ ट्रेन मूवमेंट कोषांग- प्रत्यूष शेखर