Chaibasa News: कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़कर एवं मिठाईयां बांटकर किया खुशी का इजहार
हरियाणा के परिणाम पर जिला कांग्रेस ने जताई आपत्ति
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने से हम खुश हैं लेकिन हरियाणा के परिणामों से हम निराश हो सकते हैं हताश नहीं.
चाईबासा: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रंचड बहुमत मिलने, हरियाणा में कांग्रेस का सीट बढ़ने एवं झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर को विधानसभा चुनाव में जीत मिलने की खुशी में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प०सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक, चाईबासा में देर शाम पटाखा फोड़कर एवं मिठाईयां बांटकर खुशी जताया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने से हम खुश है लेकिन हरियाणा के परिणामों से हम निराश हो सकते हैं हताश नहीं. जम्मू कश्मीर के डोरू विधानसभा क्षेत्र से झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछली बार की अपेक्षा अत्यधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व कौशल से निश्चित रूप से झारखंड में पुनः महागठबंधन की सरकार बनेगी.
जम्मू कश्मीर में प्रचंड बहुमत के बाद हरियाणा से ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी. दोनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या समान थी. जम्मू कश्मीर में भाजपा कई सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी थी तब वहां नतीजे की घोषणा तेजी से हुई लेकिन हरियाणा में नतीजो की घोषणा में देरी के पीछे क्या कारण है, यह भी हरियाणा सहित देश की जनता जानना चाहेगी. कहा जा सकता है कि हरियाणा में तंत्र जीत गया और लोकतंत्र हार गया.
मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , वरीय कांग्रेसी इम्तियाज खान , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी , युवा नेता सन्नी संदीप देवगम , अनीश गोप , आकाश गोप , विक्रमादित्य सुंडी , क्रांति प्रकाश , संतोष सिन्हा , राकेश सिंह , सुशील दास आदि मौजूद थे .