मंईयां सम्मान योजना से घबरा कर के गोगो-दीदी योजना को चलाने का प्रयास कर रही भाजपा: दीपक बिरुवा
नवागांव के रुगुडसाई मैदान में झामुमो महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
मंत्री दीपक बिरुवा ने बैठक में आए कार्यकर्ताओं से संवाद कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ दिलाने हेतु जागरूक किया.
चाईबासा: हेमंत सोरेन सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से भाजपा घबरा गई है. यही कारण है कि भाजपा बिना हाथ पैर के गोगो-दीदी योजना को चलाने का प्रयास कर रही है. इसका झूठा प्रलोभन देते हुए महिलाओं को फार्म भरवाने का काम कर रही है. यह बातें झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव पंचायत के नवागांव रुगुडसाई मैदान में आयोजित झामुमो महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है. जिसका लाभ लेते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, महिलाएं भी सशक्त व सबल हो रही हैं. लेकिन भाजपा को यह पच नहीं रही है. जिस कारण तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. यहां तक कि अन्य राज्यों से आकर भाजपा के नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जानकारी योजनाओं का गलत प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है. जिसका मुंहतोड़ जवाब के हर कार्यकर्ता को देना होगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता के लिए लड़ना होगा. उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए बैठक में आए कार्यकर्ताओं से संवाद कर राज्य सरकार की जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ दिलाने हेतु जागरूक किया तथा संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही. मौके पर प्रमुख प्रदीप तामसोय, मुखिया गुरुचरण मुंडा, अंजना तामसोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, विनोद गोप, सुंदर गोप, पूर्व मुखिया सरिता आल्डा, मेंजारी मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.