बेरमो की जनता इस बार कांग्रेस के विधायक को हटाने का काम करेगी: प्रकाश कुमार सिंह
पीके सिंह के आवासीय कार्यालय में मनाई गयी पं.दीनदयाल उपाध्याय की जंयती

पीके सिंह ने कहा, आज युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है. इससे बडा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार बेरमो की जनता बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को वोट से चोट करने काम करेगी.
बोकारो: फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सुभाषनगर मे भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को लोगो तक पहुंचने का शपथ लिया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय से हम लोगों को सीखने की जरूरत है. उनका जीवन काफी कष्टदायक रहा है. भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से मैं काफी प्रेरित हुआ हूं मैं उनके विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करता रहता हूं. उन्होंने कहा कि बेरमो मे आज युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है. इससे बडा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार बेरमो की जनता बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को वोट से चोट करने काम करेगी.
