कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जल्द अप्लाई करें श्रद्धालु: बाउरी
On

लाभ का पैमाना पहले आओ पहले पाओ
रांची: राज्य के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा में सरकार द्वारा दी जानेवाली एक लाख की अनुदान राशि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है, कि जल्द से जल्द इसके लिए विभाग से मिलने वाले आवेदन फॉर्म को भरकर जमा कर दें, ताकि सरकार उन्हें अनुदान राशि जल्द निर्गत कर सके।
[URIS id=9499]
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य से 3 नई ट्रेनें अमृतसर, अजमेर शरीफ और गोवा के लिए शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में राज्य के बीपीएल रेखा से नीचे रहने वाले वैसे बुजुर्गों को तीर्थ करवाया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिद्वार और पूरी की ट्रेन पूर्व की भांति चलेगी।
यह भी पढ़ें: रांची: सृजित पदों पर काम कर रहे लोगों की होगी नियमित सर्विस
यह योजना इस वर्ष गर्मी समाप्त होने के बाद शुरू की जाएगी। बाउरी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हो चुकी है व इस यात्रा में हर वर्ष लाखों की संख्या में भारत से श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाते हैं। प्रदेश सरकार ने यहां की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिये विगत साल एक लाख का अनुदान देने का ऐलान किया था, जिसका आगाज कर दिया गया व 60 श्रद्धालुओं ने पहले खेप में एक लाख लेकर कैलाश मानसरोवर की यात्रा की थी।
Edited By: Samridh Jharkhand