भाजपा विधायक मुख्यमंत्री से मिले
On
रांची: भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों ने मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। इन्होंने अपने क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाओं पर चर्चा के साथ ही लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री से मिलने वाले भाजपा विधायकों में निर्भय शाहबादी, अशोक कुमार और राधाकृष्ण किशोर शामिल है।
[URIS id=8357]
इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा से निलंबित विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी रघुवर दास से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में जेपी पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव का नतीजा लोकसभा चुनाव की तरह ही आएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने उन्हें मंत्री बनाया था, लेकिन अब वे पार्टी के अंदर कुछ चाटुकारों से घिर गये हैं। कहा कि जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि वे किस दल से आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे।
Edited By: Samridh Jharkhand