अपनी नही, पद की गरिमा का ख्याल रखें पीएम- सीएम: कांग्रेस
On

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की अपील की है। मीडिया से बात करते हुये आज राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भले ही अपनी गरिमा का ख्याल नहीं, लेकिन अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। कहा, कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की देश के लिए शहादत की बात को भूलकर उनपर व उनके ससुराल पर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी मां की बात करते हैं, उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन पत्नी की अनदेखी करते हैं। आखिर वो भी एक महिला हैं, उनका भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री दूसरे के ससुराल के संदर्भ में तो टिप्पणी करते हैं, अपने ससुराल के बारे में क्यों नहीं बताते। प्रधानमंत्री के भाषण से यह स्पष्ट हो गया है, कि देश में कांग्रेस की सरकार बनती देख बौखलाहट में सैना के शौर्य का इस्तेमाल वोट लेने के लिए कर रहे हैं।
[URIS id=8357]
कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास कल एक सभा में सार्वजनिक रूप से चोर- चोट्टा जैसे शब्द का प्रयोग विपक्ष के लिए कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि सामने वाले को भी बोलना आता है। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए रघुवर दास ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, कम से कम अपनी गरिमा का ख्याल नहीं है तो मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता भी उसी भाषा में उन्हें जवाब दे सकते हैं, किंतु यह हमारे संस्कार में नहीं हैं।
ठाकुर ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से ऐन मौके पर सुरक्षा के नाम पर 93 मतदान केंद्रों को बदलने का प्रयास कर रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार यह दावा कर रही है कि राज्य में पूरी तरह से नक्सलियों का सफाया हो चुका है और अब नक्सलियों के भय से मतदान केंद्र बदले जाने का प्रयास हो रहा है। कहा कि भाजपा में यदि हिम्मत है, तो उन्हें अभी शेष बचे दो चरणों के चुनाव में नोटबंदी, जीएसटी समेत पांच मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए न कि विपक्ष के संदर्भ में विवादित टिप्पणी देकर। कहा कि आने वाले 12 मई को होने वाले चुनाव में धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर एवं सिंहभूम की जनता ने महागठबंधन को मतदान करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री व भाजपा के केंद्रीय मंत्री जितनी जनसभा करेंगे, हमारी जीत में मतों का अंतर उतना ही बढ़ेगा।
Edited By: Samridh Jharkhand