पढ़ो- बढ़ो अभियान से शिक्षित होंगी अल्पसंख्यक छात्राएं: मिसफीका
On

रांची: मिसफीका हसन ने कहा कि ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अल्पसंख्यक समाज को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऐलान किया हैं कि देश के 5 करोड़ अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्राओं को सालाना छात्रवृती पढ़ो- बढ़ो अभियान के तहत दी जाएगी व जल्द ही अल्पसंख्यक मंत्रालय इसे लागू करेगा।
यह भी पढ़ें:

इसमें से 2.5 करोड़ लड़कियां होंगी। उन्होंने कहा कि पीएम का जो संकल्प हैं, सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास। तो हम विकास कि गाड़ी को विश्वास के हाइवे पर तेजी से आगे बढ़ाएंगे। उसमे किसी तरह का स्पीड ब्रेकर नहीं होना चाहिए, रोड़ा नहीं होना चाहिए। कहा कि जो अधिसूचित अल्पसंख्यक हैं, उसमे विकास के साथ- साथ विश्वास का माहौल भी बनाना चाहिए, ताकि अभियान से अल्पसंख्यक समाज के बच्चें मजबूत व सुनहरे भविष्य कि आधारशिला रख सकें।
[URIS id=9499]
Edited By: Samridh Jharkhand