एग्जिट पोल पर भरोसा नही, सब प्लांटेड है: बाबूलाल
On

स्टेट ब्यूरो: विभिन्न न्यूज एजेंसियों व कंपनियों द्वारा किये गये एग्जिट पोल में देश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती दिख रही है, सर्वे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत के संकेत नजर आ रहे हैं। महागठबंधन बैकफूट पर दिखलायी पड़ रहा है, ऐसे में झारखंड के हाल भी यही बयां कर रहे हैं, कि यहां एनडीए बढ़त लेगी। हालांकि ये अनुमान हैं, जिसके फाइनल नतीजे के लिए हमें 23 मई का इंतजार करना होगा। प्रदेश के पूर्व सीएम व झाविमों प्रमुख इस एग्जिट पोल को पूरी तरह से खारिज करते हुये कहते हैं, कि मुझे इस पर भरोसा नही।
[URIS id=8357]
श्री मरांडी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुरू से ही कह रहे थे, कि 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे व सारे एग्जिट पोल में इसी तरह के आंकड़ें दिखाये जा रहे हैं। ऐसे में प्रतीत होता है, कि सब कुछ प्लांटेड है। जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि इस एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है, पिछले दिन हुए विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष दिख रहा था, लेकिन रिजल्ट बिल्कुल उल्टा निकला। हम 23 मई का इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार की तरह ही एग्जिट पोल में इस बार भी जेवीएम का सुफड़ा साफ नजर आ रहा है। जेवीएम दो सीटों, कोडरमा व गोड्डा पर चुनाव लड़ा है।
Edited By: Samridh Jharkhand