लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की घोषणा पत्र, सभी किसानों को मिलेगी सम्मान निधि
On

नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह संकल्प पत्र पेश कर रहे हैं। घोषणा पत्र के दौरान यहां पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए बीजेपी आज अपना विजन पेश कर रही है। बीजेपी अपने इस घोषणा पत्र संकल्प पत्र का नाम दिया है।
घोषणा पत्र का ऐलान शुरू करने से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है, 5 साल में देश का चौतरफा विकास हुआ है। 2014 से लेकर 2019 के बीच स्वास्थ्य, बिजली, किसानों समेत सबका ख्याल रखकर मोदी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों का खात्मा करने की नीति अपनाई है। पिछले 5 सालों में आतंकियों को लगातार करारा जवाब दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि देश में 125 करोड़ की अबादी अपने आप को गौरान्वित महशूस कर रही है, और देश का गौरव आसमान को छू रहा है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया गया है, अमित शाह ने कहा कि साल 2022 तक 75 संकल्प पूरा करेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ये संकल्प पत्र रखते हुए उन्हें गौरव महशूस हो रहा है, उन्होंने कहा ये संकल्प पत्र नए भारत के निर्माण के लिए पेश किया जा रहा है
-
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा
-
अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोका जाएगा,
-
राम मंदिर के लिए सभी प्रकार के संभावनाओं को तलाशेंगे
-
60 साल की उम्र के बाद किसानों को पेंशन सुविधा दी जाएगी
-
2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी
-
किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये पर नहीं लगेगा कोई ब्याज
-
छोटे दुकानदारों को भी पेंशन दी जाएगी
-
राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा, सभी सिंचाई योजना पूरी की जाएगी
-
देशभर में एक साथ चुनाव कराने की कोशिश
-
प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा
-
हर घर में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य, हर घर में होगा शौचालय
-
नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी होगी
-
देश के सभी घरों में साफ पानी मुहैया कराया जाएगा
-
75 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी
-
शिक्षा स्तर में स्कूल से कॉलेज तक सुधार किया जाएगा
-
मैनेजमेंट स्कूल में सीट बढ़ाई जाएगी, लॉ कॉलेजों की सीट बढ़ाई जाएगी
-
2022 तक नए भारत का निर्माण किया जाएगा
-
निर्यात दोगुनी करने के क्षेत्र में काम किया जाएगा
-
धारा 35-A हटाने की कोशिश की जाएगी
-
25 लाख करोड़ ग्रामीण इलाकों में खर्च करेंगे
-
छात्रों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
-
तीन तलाक पर कानून बनाकर न्याय करेंगे
-
किसानों को 6 हजार की मदद की जाएगी
-
कचरा संग्रह के क्षेत्र में काम किया जाएगा
-
2022 तक सभी ट्रेनों को बिजली लाइन से जोड़ा जाएगा
-
6 आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय बनाएंगे
बता दें कि बीजेपी के संकल्प पत्र का नाम ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत होगा। हालांकि नितिन गडकरी नागपुर में चुनाव व्यस्तता के चलते घोषणा पत्र के दौरान मौजूद नहीं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।
Edited By: Samridh Jharkhand