कांग्रेस आतंकियों, नक्सलियों व घुसपैठियों को खुली छूट देना चाहती है: मोदी

स्टेट ब्यूरो: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बाबाधाम पहुँचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा व कहा कि यह नतीजों का प्लेटफार्म बना चुकी है, कि कैसे और किसके सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा जाय। पार्टी के नामदारों को बचाने का अभ्यास आरंभ हो चुका है। लिहाजा नाखून काटकर शहीद होने वालों की होड़ मची हुई है पीएम ने कहा कि कांग्रेस को दी गई 55 साल की सरकार व हमें दी गई 55 महीने की सरकार का फर्क जनता देख चुकी है। उन्होंने कहा कि एक ओर हम झारखंड के विकास को लेकर समर्पित हैं तो दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं, लेकिन हमारा स्पष्ट मत है, कि हम देश में एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे।
पीएम ने कहा कि राष्ट्र रक्षा जैसे विषयों पर भी कांग्रेस और महामिलावटियों के मुंह पर ताला लग गया है। आतंकवाद ऐसी चुनौती है, जिसका कड़ाई से मुकाबला जरूरी है। लेकिन कांग्रेस की नीतियां ऐसी रही हैं कि वो आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचल नहीं सकती है। कहा कि कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती है। कांग्रेस पत्थरबाजों, आतंकियों और उनके समर्थकों, नक्सलियों और उन्हें खाद पानी देने वालों को खुली छूट देना चाहती है। बीजेपी इन्हें ऐसा कतई करने नहीं देगी। हम नई रीति, नई नीति पर चल रहे हैं। जिस आदिवासी समाज ने अंग्रेजों से लोहा लिया हो, जहां भगवान बिरसा मुंडा की समृद्ध विरासत है। वो समाज और देश को तोड़ने वाली महामिलावट को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। कहा कि हमने पांच साल एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाया है। घोटाले का एक भी आरोप हमारी सरकार पर नही है व मैं डंके की चोट पर ये बात बाबाधाम में कह रहा हूं। कहा कि कांग्रेस हो या जेएमएम इनके पास सिवाय झूठ के कुछ नहीं है।[URIS id=8357]
पीएम ने आदिवासियों को आहवान करते हुये कहा कि वोट के लिए ये महामिलावटी किसी को भी ठग सकते हैं, लेकिन आप बेफिक्र रहें, क्योंकि जबतक मोदी है, तबतक आपके जमीर को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा। मोदी ने कहा कि आपका ये सेवक अटल जी के प्रेरणा पर आगे बढ़ रहा है, हम यहां के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में देवघर में एयरपोर्ट की सुविधा भी विकसित की जा रही है। इसके बाद यहां पर्यटन का विकास होगा एवं साहेबगंज में गंगा जी पर बन रहा मल्टी लेवल बंदरगाह रोजगारों को बढ़ाने का काम करेगा। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरु कर दी है। वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि कप्तान से पूछे बिना मैच खेलने उतर जाए। एक नामदार के गुरु हैं, उन्होंने सिखों की भावनाओं की मजाक उड़ाते हुए कहा- हुआ तो हुआ। दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे। मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे। वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं व जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं।
मोदी ने आगे कहा कि वन धन और जन-धन योजना के माध्यम से वन उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिले और उन्हें बिचैलियों से मुक्ति मिले, हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने वन उपज पर डैच् का दायरा भी बढ़ाया है। पहले 10 वन उपजों पर ही एमएसपी मिलता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है। बाबाधाम का विकास करने के लिए और यहां सुविधाओं का विकास करने के लिए हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। यही कारण हैं कि यहां रेल और रोड के साथ एयरपोर्ट पर भी काम किया जा रहा है।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा