कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का क्या है राजनीतिक इतिहास?

karnataka new Chief Minister

Basavaraj Bommai sworn-in as the new Chief Minister of Karnataka pic.twitter.com/4RPPysdQBa
— ANI (@ANI) July 28, 2021
एसआर बोम्मई (SR Bommai) कर्नाटक (karnataka) के 11वें मुख्यमंत्री थे और अब उनके बेटे ने राज्य के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। बसवराज बोम्मई ने भी जनता दल से राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और मौके की नजाकत को भांपते हुए 2008 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वे इससे पहले येदियुरप्पा सराकार में गृहमंत्री थे और जल संसाधन मंत्री भी रहे हैं।
बासवराज (Basavaraj Bommai) को येदियुरप्पा (Yediyurappa) का करीबी बताया जाता है और वे भी उनकी तरह ही लिंगायत समुदाय से आते हैं और शायद यही वजह है कि प्रह्लाद जोशी, सीटी रवि, बीएल संतोष व विशेश्वर हेंगड़े जैसे अन्य दावेदारों पर बढत बना ली।
Karnataka: BJP workers celebrate Basavaraj Bommai’s appointment as next CM of the State, outside Raj Bhawan in Bengaluru.
“We thank PM Modi, HM Amit Shah, BJP chief JP Nadda & other BJP leaders. We’re happy that our constituency MLA is the new CM,” says a supporter pic.twitter.com/KM104OQ2St
— ANI (@ANI) July 28, 2021
कर्नाटक के अधिकतर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं। ऐसे बोम्मई पर भी लोगों की नजरें रहेंगी। उन्हें मुख्यमंत्री बना कर भाजपा हाईकमान ने राज्य के सबसे बड़े समुदाय लिंगायत को यह संदेश दिया है कि वे उन्हें अलग-थलग नहीं करेगा। लिंगायतों की आबादी राज्य में 17 प्रतिशत है।
मालूम हो कि आरंभ में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा के बाद बीएस येदियुरप्पा ने लिंगायत धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था और बीजेपी हाइकमान को समुदाय के समर्थन का अहसास कराने की कोशिश की थी।
लिंगायत धर्मगुरुओं ने भी कहा था कि वह येदियुरप्पा को ही मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं और भविष्य में राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन, अब लगता है कि बोम्मई का नाम तय कर भाजपा ने एक तीर से दो शिकार कर लिया है। येदियुरप्पा को भविष्य में किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाया जा सकता है या फिर राज्यसभा में भेजा जा सकता है।
No words will ever do justice to monumental contribution of BS Yediyurappa towards our Party & for Karnataka’s growth. For decades, he toiled hard, travelled across all parts of Karnataka & struck a chord with people. He is admired for his commitment to social welfare: PM Modi pic.twitter.com/Lonz5RHVV1
— ANI (@ANI) July 28, 2021