पंजाब में भाजपा विधायक अरुण नारंग से प्रदर्शनकारी किसानों ने की मारपीट, कपड़े फाड़े

चंडीगढ : पंजाब के मुक्तसर जिले में भाजपा के एक विधायक के साथ मारपीट किए जाने व कपड़े फाड़े जाने की घटना घटी है। न्यूज एजेंसी, एएनआइ के अनुसार, अबहोर के भाजपा विधायक के साथ प्रदर्शनकारी किसानों ने मारपीट की है। इस मामले को लेकर मलोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Punjab: Bharatiya Janata Party (BJP) MLA from Abohar Arun Narang was thrashed allegedly by protesting farmers in Malout yesterday.An FIR has been registered at Malout Police Station. pic.twitter.com/c7DOYzEMYv
— ANI (@ANI) March 28, 2021
अबहोर के विधायक अरुण नारंग जब शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने मलोट गए था, उस समय स्थानीय किसानों ने उसका तीखा विरोध किया। उन्हें किसानों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। उनके शर्ट भी फाड़ दिए गए।
इस मामले को लेकर मलोट के डीएसपी जसपाल सिंह ने कहा है कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी विधायक अरुण नारंग को निकाल कर सुरक्षित जगह ले गए। वहीं, विधायक अरुण नारंग ने कहा है कि लोगों ने उन्हें घूसों से मारा और उन पर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का पंजाब के किसानों द्वारा तीखा विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन भी हो रहा है।