मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, अब इंश्योरेंस कंपनियों का कैपिटलाइजेशन, और जानें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जैसे बैंकों का कैपीटलाइजेशन किया गया था, वैसे ही जनरल इंश्योंरेंस की तीन कंपनियों का पूंजीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये तीन कंपनियां हैं नेशनल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस. जावड़ेकर ने बताया कि इन तीनों कंपनियों का पूंजीकरण करने के लिए इनमें 2500 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे.
कैबिनेट ने #PesticideManagementBill2020 लाने का फैसला किया जिसका उद्धेश्य किसान को प्रभावी कीटनाशक उपलब्ध कराना है, किसानों को नकली #Pesticide से बचाने और उनके हितों के लिए यह फैसला लिया गया है : केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar#cabinetdecisions pic.twitter.com/wNKBCSxjzK
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 12, 2020
इसके साथ कैबिनेट में दोहरे कराधान से बचाव तथा आय पर करों के संबंध में वित्तीय गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच समझौते में संशोधन करने के प्रोटोकाॅल को मंजूरी दी गयी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर: प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण बिल आ रहा है। इससे प्रमुख बंदरगाहों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। भारत का विभिन्न कार्यक्षेत्रों में संपर्क बढ़ेगा और तेजी से विकास होगा। pic.twitter.com/XrvhkKe3uK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2020