मेडिकल पाठ्यक्रम में OBC को 27 प्रतिशत व EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण

Medical Education 27 percent reservation for OBC and 10 percent for EWS in medical courses

#TransformingEducation #HealthForAll pic.twitter.com/tuwi43OICk
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 29, 2021
मेडिकल कोर्स में दाखिले में आरक्षण की यह व्यवस्था वर्ष 2021-22 से ही लागू होगी। देश भर में ऑल इंडिया कोटे के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एवं डेंटल कोर्स में छात्रों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर ओबीसी व इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की थी।
इस फैसले से हर साल एमबीबीएस कोर्स में ओबीसी वर्ग के करीब 1500, पोस्टग्रेजुएट में 2500 ओबीसी छात्रों को लाभ मिलेगा। वहीं इडब्ल्यूएस के करीब 550 छात्रों को एमबीबीएस में और 1000 छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट में इसका लाभ मिलेगा।
#TransformingEducation #HealthForAll pic.twitter.com/qCNzTLOrQy
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 29, 2021