ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में भाजपा में होंगे शामिल, राहुल ने सवालों को टाला


ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से मध्यप्रदेश कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा भी भाजपा में शामिल हो जाएगा. सिंधिया समर्थक 20 विधायकों ने अबतक कांग्रेस छोड़ने का एलान किया है और इस कड़ी में हो सकता है कि और कुछ नाम जुड़ जाएं.
माना जा रहा है कि सिंधिया कड़ी मेहनत के बाद मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज व आहत थे. वे पिछले कई महीनों से पार्टी लाइन से बाहर जाकर भाजपा के स्टैंड का समर्थन करते भी दिख रहे थे, हालांकि फिर कई दफा संतुलन बनाने के लिए व लोगों को भ्रम में रखने के लिए कांग्रेस के स्टैंड पर लौटते दिखते थे. लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि उनके वे कदम अनायास नहीं थे.
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संसद परिसर में सिंधिया के पार्टी छोड़ने के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सवाल को टालते हुए निकल गए.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के सवाल पर जवाब देने से इनकार किया। pic.twitter.com/j8k1egd1VW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020