दिल्ली विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को विवादित ट्वीट हटाने का आदेश दिया


#JustIn | Election body asks Twitter to take down BJP candidate Kapil Mishra’s “mini-Pakistans in Delhi” post, says it “appeals to communal feelings”. pic.twitter.com/psgJ0xFoRP
— NDTV (@ndtv) January 24, 2020
चुनाव आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया. भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के निर्वाची अधिकारी से इस पर रिपोर्ट तलब करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा था.
उधर, कपिल मिश्रा ने आज फिर कहा है कि शाहीन बाग में जो हालात पैदा किए जा रहे हैं, उससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, मुसलिम वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रहे हैं, अगर आप छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाओगे तो एक बहुत बड़ा हिंदुस्तान खड़ा होगा.
भाजपा नेता कपिल मिश्रा:शाहीन बाग में जो हालात पैदा किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं,मुस्लिम वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रहे हैं अगर आप छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाओंगे तो एक बहुत बड़ा हिंदुस्तान जरूर खड़ा होगा pic.twitter.com/GPKX4lkKpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2020