#ClimateChange चेन्नई में फिर भारी बारिश, अस्पताल में भी घुसा पानी, राहत-बचाव जारी

चेन्नई : दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में फिर भारी बारिश हुई है। गुरुवार को भारी बारिश की वजह से फिर शहरवासियों की परेशानी बढ गयी। भारी बारिश से जगह-जगह पेड़ गिए गए और मार्ग अवरुद्ध हो गए। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सड़कों पर से पेड़ की टहनियां काट कर हटायी।
#WATCH Areas in Chennai’s Ashok Nagar remain inundated as rainfall continues to lash the city.As per the Met Department, Chennai is expected to receive heavy rainfall today. #TamilNadu pic.twitter.com/0iyNoVfnrY
— ANI (@ANI) November 11, 2021
चेन्नई के केके नगर स्थित इएसआइ अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया। हालांकि इससे अस्पताल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। इएसआइ अस्पताल के डॉ महेश ने कहा, कोविड वार्ड सहित अन्य वार्ड इससे प्रभावित नहीं हुए हैं। इस अस्पताल में ओपीडी सहित सभी प्रकार के ऑपरेशन सेवाएं उपलब्ध हैं।
#WATCH Chennai’s popular Marina beach flooded due to heavy downpour as a result of cyclonic circulation in the Bay of Bengal#TamilNadu pic.twitter.com/L6N4iIhj1u
— ANI (@ANI) November 11, 2021
भारी बारिश के कारण चेन्नई का मरीना समुद्र तट पानी में डूब गया है, जिससे पर्यटक व स्थानीय लोग उसका आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने को इस भारी बारिश की वजह बताया जा रहा है।
Heavy rainfall affects normal life in Puducherry, streets remain inundated pic.twitter.com/o8sO4WYxsH
— ANI (@ANI) November 11, 2021
इससे पहले मौसम विभाग के हवाले से न्यूज रिपोर्ट में कहा गया था कि बेमौसम बारिश पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सुमात्रा तट से दूर दक्षिणी पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवातीय दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से तटों से जुड़े राज्यों में बारिश की संभावना है।