महाराष्ट्र में रातोंरात बदल गये सत्ता के समीकरण, सुबह-सुबह फडणवीस बने सीएम, अजीत पवार बने डिप्टी सीएम


Devendra Fadnavis to take oath as Maharashtra Chief Minister again,NCP’s Ajit Pawar to take oath as Deputy CM pic.twitter.com/bPzWBDY7gM
— ANI (@ANI) November 23, 2019
Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Maharashtra Chief Minister again, oath administered by Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan pic.twitter.com/PiRuq9SkYh
— ANI (@ANI) November 23, 2019
मालूम हो कि कल ही शरद पवार ने एलान किया था कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, कांग्रेस ने कहा था कि शनिवार को फिर इस संबंध में बैठक होगी.
हालांकि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शरद पवार की मुलाकात के बाद से ही यह संभवना जतायी जा रही थी कि भाजपा एवं एनसीपी गठबंधन कर सरकार बना सकते हैं. खबर में यह भी कहा गया था कि इसके बदले केंद्र में एनसीपी को सरकार में जगह दी जा सकती है और 2022 में शरद पवार को राष्ट्रपति तक का पद आॅफर किया जा सकता है.
भाजपा ने अपनी इस राजनीति से शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर पानी फेर दिया. भाजपा से करीब आधी सीटें लाने के बावजूद शिवसेना इस जिद पर अड़ कर भाजपा से अलग हुई कि मुख्यमंत्री का पद आधे-आधे कार्यकाल के लिए दोनों दलों में बंटे.
भाजपा ने शिवसेना की बात नहीं मानी और फिर शिवसेना ने सरकार गठन के लिए एनसीपी व कांग्रेस से संपर्क किया. कई चरण की बैठक के बाद भी तीनों दल किसी ठोस फैसले पर नहीं पहुंच पाए.
NCP’s Ajit Pawar takes oath as Deputy CM,oath was administered by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan pic.twitter.com/e1wVtiGZJX
— ANI (@ANI) November 23, 2019