झारखंड उपचुनाव : प्रत्याशियों का नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी पूरी

रांची: राज्य की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (दुमका और बेरमो) (Assembly by-election) को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी पूरी कर ली है. प्रत्याशियों द्वारा जमा नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी (Scrutiny of nomination form) ल किया गया. वहीं दुमका सीट से 12 और बेरमों में 16 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में रहेंगे. इस बात की पुष्टी निर्वाचन आयोग ने की हैं

अगर निर्दलीय प्रत्याशियों (Independent candidates) की बात करें तो जगरनाथ पुजहर, प्रदीप टुडू, बूधन मुर्मू, माईकल हेम्ब्रम, मुकेश कुमार देहरी, डॉ. श्रीलाल किस्कू, सुनीता मुर्मू-निर्दलीय, संजय टुडू भी अपने-अपने जीत की दावा कर रहे हैं
बेरमो विधानसभा क्षेत्र इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुमार जयमंगल (Kumar Jayamangal of Indian National Congress), बाजेपी से योगेश्वर महतो के बीच कांटे की टक्कर है. अन्य पार्टियां भी चुनावी समर में गोते लगाने के लिए कमर कस ली हैं.
जिनमें बैद्यनाथ महतो (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), लाल चंद महतो (बहुजन समाज पार्टी), कालेश्वर रविदास (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)), पंकज प्रसाद (राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी), बैजनाथ गोराई (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), शंकर घांसी (मार्क्सिस्ट को-ऑर्डिनेशन), सुजीत कुमार वर्णवाल (राइट टू रिकॉल पार्टी) शामिल हैं.
वहीं, निर्दलीय में अजय रेंजन, कैलाश चंद्र महतो, खिरोधर किस्कू, दिनेश कुमार मुंडा, द्वारका प्रसाद लाला, समीर कुमार दास और सुनिता टुडू चुनावी मैदान में हैं
Related Posts
Latest News
