प्रधानमंत्री ने योग को पूरे विश्व में पहचान दिलाई: रघुवर
On

21 को रांचीवासियों के साथ करेंगे योग
– idyranchi.in/yogadayindia.nic.in लिंक पर क्लीक कर रजिस्ट्रेशन कराएं
रांची: अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह इस बार रांची में आहूत होगा और इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समारोह में मौजूद रहकर रांचीवासियों के साथ योग करना प्रदेश के लिए न सिर्फ गौरव की बात है, बल्कि यहां से वे पूरे विश्व को संदेश भी देंगे। पीएम के कारण ही आज योग की विश्वभर में पहचान बनी है। उक्त बातें शनिवार को सूचना भवन में आहूत मीडिया वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही।
श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से पूरी दुनिया में योग के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है। आगामी 13 जून को राज्य सरकार पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर सहित पूरे प्रदेश में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। सीएम ने इस बाबत पीएम के साथ योग करने के लिये सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु दो वेबसाइट idyranchi.in / yogadayindia.nic.in वेब पोर्टल लांच किया। इसमें पहला पंजीयन सीएम का करके दिखाया गया। सीएम ने कहा कि इस लिंक के माध्यम से प्रदेश व प्रदेश के बाहर के भी कोई व्यक्ति फार्म भरकर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। बताया कि पीएम 20 जून को आएंगे व 21 को योग दिवस के मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में पीएम, केंद्रीय आयुष मंत्री, झारखंड की राज्यपाल के साथ 35000 से भी अधिक नागरिक उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक आहूत होगा, इसमें इको फ्रेंडली व्यवस्था होगी।
[URIS id=9499]

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है व मनुष्य के मन, शरीर व विचार को संयमित करता है। उन्होंने इसे आधुनिक युग में हो रही बीमारियों की अचूक दवा भी बतायी। कहा कि प्रदेशभर में 200 से भी अधिक योग प्रशिक्षिक हैं और अब तो योग के क्षेत्र में लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है। सीएम ने कहा कि योग अपनाकर ही स्वस्थ झारखंड व स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों को जिला स्तर पर संगोष्ठी करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/chief-ministers-instructions-to-the-officers-clear-the-clearance-jurisdiction
उन्होंने योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थान, स्वयंसेवी संस्थान, कॉरपोरेट हाउस, स्कूल और कॉलेज आदि में अध्ययनरत युवक युवतियों को बढ़- चढ़कर अपनी महती भागीदारी निभाने का अपील की। सभी राजनीतिक दल से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। कहा कि योग को जन आंदोलन बनाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर इको फ्रेंडली व्यवस्था होगी व सभी प्रतिभागियों को इको फ्रेंडली योगा मैटस जो खादी से बने होंगे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह सभी प्रतिभागियों को टी- शर्ट सहित अन्य जरुरी चीजें मुहैया कराये जाएंगे। प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रामलखन गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand