रोबोटिक्स को लेकर सीआईटी में वेविनार का आयोजन, विद्यार्थियों ने लिया भाग
On

रांचीः सीआईटी (CIT) में रोबोटिक्स एंड ए-वन फॉर सोशल इनोवेशन द नेक्स्ट फ्रंटियर विषय पर वेविनार का आयोजन (Web hosting) किया गया. वेविनार को पेरिस फ्रांस के हेनसन रोबोटिक्स के चीफ साइंस ऑफिसर अमित पांडेय (Amit Pandey, Chief Science Officer, Robotics) ने संबोधित किया. उन्होंने वेविनार को संबोधित करते हुए रोबोटिक्स एंड ए वन के क्षेत्र में अब तक हुए विभिन्न शोध कार्यों, उनकी उपयोगिता एवं निकट भविष्य में लोगों के पर उसके प्रभाव के बारे में बताया.

Edited By: Samridh Jharkhand