सीआईटी में साक्षात्कार-कैंपस टू काॅरपोरेट विषय पर कार्यशाला शुरू
On

रांची: सीआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ‘’इंटरव्यूविंग स्कील्स् एवं कैंपस टू काॅरपोरेट‘‘ विषय पर आज से 14 दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। 2 मई तक चलने वाले इस कार्यशाला में मैकेनिकल, ईसीई, इलेक्ट्रिकल, कंप्युटर साईंस के फाईनल ईयर व एमबीए के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। रिर्सोस पर्सन के रूप में दिल्ली की कंपनी एनाॅबल हेल्पस् प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ शशि कृष्णा विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जाॅब के लिए आवश्यक अर्हता, काॅरपोरेट एटीकेट्स, कंपनी में खुद को स्थापित कैसे करें, कार्यस्थल पर होने वाली समस्याओं का धैर्यपूर्वक समाधान कैसे करें जैसे मुद्दों पर जानकारी दी जा रही है।
इस कार्यशाला में सेशन बांटकर विभिन्न ब्रांचों के विद्यार्थियों को समझाया जा रहा है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो. के पी दत्ता ने बताया कि फाईनल इयर के विद्यार्थियों को एंप्लाॅएबल बनाने के ध्येय से कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अलावे अन्य बेहतर व प्रतिष्ठित कंपनियों में विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन आसानी से हो सके।
इस कार्यशाला में प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम 20 घंटे की कार्यशाला में भाग लेना अनिवार्य है। कार्यशाला में विभिन्न ब्रांचों के कुल 440 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के शुभारंभ के मौके पर प्राचार्य डा. संजीव कुमार, कोऑर्डिनेटर डा. ए भट्टाचार्य, प्रो. अंकित सिंह, प्रो. सरिता मूर्मु, आदि लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand