अधिकारी दूर करें पेयजल संकट, निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो: सीपी सिंह
On

-समीक्षा में अधिकारियों को कई निर्देश दिए
स्टेट ब्यूरो: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है, कि राजधानी रांचीवासियों को हर हाल में पेयजल मुहैया हो व इसके लिये सभी आवश्यक निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों। उन्होंने बढ़ती पेयजल समस्या के निदान हेतु नए पानी टैंकर खरीदने व सीसीएल पीएचडी में उपलब्ध पानी टैंकर के इस्तेमाल का निर्देश भी दिया है। उन्होंने शहर में नालियों के मरम्मत को 10 जून से पहले पूरा कर लेने का निर्देश दिया है, ताकि बरसात में कोई भी समस्या का सामना न करे।
नगर निगम सभागार में बुधवार को श्री सिंह यहां के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि अभियंता निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते हैं। बैठक में शहर की साफ-सफाई, निर्माण कार्य, लाइट, सीवरेज ड्रेनेज, बड़ा तालाब, वेंडर मार्केट समेत कई मुद्दों की समीक्षा की गई। शहर में पेयजल समस्या को लेकर विशेष ध्यान देते हुये श्री सिंह ने कहा कि निगम को निर्माण कार्य के लिए सवा दो सौ करोड़ रुपए दिया गया है। इसके तहत कई टेंडर हुए हैं व कई होने बाकी हैं। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
[URIS id=8357]
नगर विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी इंजीनियर्स की कमी की वजह से गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ने की बात से अवगत कराया है। कहा कि इसी पर जनता सवाल और शिकायत कर रही है। इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए। शहरी विकास मंत्री ने पेयजल समस्या को लेकर जल्द पाइपलाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। नए टैंकर खरीदने समेत सीसीएल और पीएचडी से टैंकर लेने का सुझाव देते हुए कहा कि शादी या किसी आयोजन में कॉमर्शियल रूप से पानी सप्लाई का काम निर्धारित रेट तय कर किया जाना चाहिए। निर्धारित रेट से ज्यादा रेट वसूली न हो। इस बाबत निगरानी की जाए।
उन्होंने शहर की साफ-सफाई का काम कर रही कंपनी के टर्मिनेशन को लेकर कहा है, कि टर्मिनेशन से संबंधित कागजात मांगी गई है, जिस पर सेक्रेटरी से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कहा कि टर्मिनेशन को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने निगम को हिदायत देते हुए कहा कि कंपनी के टर्मिनेशन से पहले निगम, वार्ड के लिए सिस्टम बना ले, ताकि डोर टू डोर कचरा उठाने में परेशानी न हो व लोग शिकायत न करें।
Edited By: Samridh Jharkhand