विश्व पर्यावास दिवस पर कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
On

रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Cambridge Institute of Technology) रांची में विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) के मौके पर वाद विवाद और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (Making competition) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. एन हरि बाबू (Principal Dr. N. Hari Babu) ने कहा कि विश्व पर्यावास दिवस हमारे गांवों, कस्बों और शहरों में सभी लोगों के लिए पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार (Fundamental Rights) को दर्शाता है.

कार्यक्रम में एन एसएस प्रभारी प्रो. अरशद उस्मानी, प्रो. तापस कुमार, डॉ शालिनी सिंह, प्रो. स्वेता सोनाली धाल, प्रो.रोहित कुमार, प्रो.बरखा आदि उपस्थित थे.
Edited By: Samridh Jharkhand