ब्रिटिश पीएम आक्सीजन सपोर्ट पर हैं, न कि वेंटीलेटर पर : ब्रिटिश मंत्री
On

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन आक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं न कि वेंटीलेट पर. न्यूज एजेंसी एएफपी ने ब्रिटिश सरकार के हवाले से यह खबर दी है. ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री माइकल गाॅब ने कहा है कि उन्हें वेंटीलेटर पर नहीं रखा गया है, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आइसीयू में रखा गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई वैश्विक नेताओं ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Edited By: Samridh Jharkhand