डीवीसी प्लांट के पैनल में ब्लास्ट, दो मजदूर की हालत गंभीर
On

कोडरमा: कोडरमा जिले में डीवीसी द्वारा संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में रविवार की देर रात पैनल ब्लास्ट होने की वजह से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रांची रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पावर प्लांट में टेक कंपनी का कार्य चल रहा था. इसी दौरान पैनल ब्लास्ट हो गया. हादसे में रात्रि ड्यूटी में तैनात दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.
Edited By: Samridh Jharkhand