राफेल के साथ वायुसेना ने दिखायी आसमान में अपनी ताकत, 56 एयरक्राफ्ट ने लिए परेड में भाग

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय युवा सेना के 88वें दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा देश के वीर योद्धाओं को मेरा सलाम. उन्होंने कहा देश के प्रति सेवा, साहस और समर्पण हर किसी को प्रेरित कर सकता है. उन्होंने कहा कि वायुसेना ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हैं.
एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
पीएम मोदी ट्वीट कर लिखा कि “वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”
क्या कहे गृहमंत्री अमित शाह
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने वायुसेना दिवस पर जवानों के साहस और उनकी दृढ़ता की सराहना करते हुए कहा, ‘वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं (Happy air force day). हमारे आसमान की सुरक्षा करने से लेकर विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले वायुसेना के बहादुर जांबाजों ने साहस और दृढ़ता के साथ देश की सेवा की है.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की जोरदार दहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.’
Greetings on Indian Air Force day!
From safeguarding our skies to assisting in all odds, our brave Air Force personnel have served the nation with utmost courage and determination. Modi govt is doing everything possible to keep our mighty air warriors roaring loud in the skies. pic.twitter.com/ioUCngM38i
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2020
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने किया संबोधित
वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शन आकेएस भदौरिया ने कहा कि यह साल अभूतपूर्व रहा. कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी. लेकिन ऐसे समय में भी वायुसेना के योद्धाओं का तप और संकल्प ने पूर्ण पैमाने पर संचालन की अपनी क्षमता को बनाए रखा. उन्होंने आगे कहा कि 89वें साल में प्रवेश के साथ ही वायुसेना एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है. हम एक ऐसे समय में प्रवेश कर रहे हैं, जब हम एयरोस्पेस शक्तियों को नियोजित करेंगे और इंटीग्रेटेड मल्टि डोमेन ऑपरेशंस को संचालित करेंगे.
यह वर्ष वास्तव में अभूतपूर्व रहा, दुनिया भर में COVID-19 तेज़ी से फैला। इस पर हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी। हमारे योद्धाओं की दृढ़ता और संकल्प ने सुनिश्चित किया कि भारतीय वायुसेना इस दौरान अपने फुल स्केल ऑपरेशन की क्षमता को बनाए रखे: एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया pic.twitter.com/v4WOETFYzz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
राफेल रहा मुख्य आकर्षण
वायुसेना दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में शामिल है। इसने न सिर्फ युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने में अहम भूमिका निभाई बल्कि शांतिकाल में भी मदद करने में हमेशा आगे रही। वायु सेना ने अनेकों बार अपने पराक्रम से भारत को गौरवान्वित किया है. आयोजन में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट (56 aircraft) हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें राफेल, जगुवार, तेजस (Rafael, Jaguar, Tejas) समेत सुखोई और मिराज भी शामिल हैं. अगर हम पिछले साल कि बात करें तो एयरक्राफ्ट की संख्या 51 ही थी. इस बार फ्रांस से आया राफेल परेड का आकर्षण है. वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राफेल 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. दोहरे इंजन ओम्नीरोल के साथ हवाई टोही, सटीकता से वार, जहाज रोधी और परमाणु संपन्न, हथियारों से लैस है.
उत्तर प्रदेश: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड का निरीक्षण किया। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है। pic.twitter.com/DCPIqNJNQF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
गीता से लिया गया है आदर्श वाक्य
भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है- ‘नभ: स्पृशं दीप्तम’. यह गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है. यह महाभारत के युद्ध (War of mahabharata) के दौरान कुरूक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश का एक अंश है.
उत्तर प्रदेश: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर युद्ध सेवा मेडल, वायु सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए। pic.twitter.com/cp9UNVFYX8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
वायुसेना ध्वज
वायुसेना ध्वज, वायु सेना निशान से अलग, नीले रंग का है जिसके शुरुआती एक चौथाई भाग में राष्ट्रीय ध्वज बना है और बीच के हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों अर्थात् केसरिया, श्वेत और हरे रंग से बना एक वृत्त (गोलाकार आकृति) है. यह ध्वज 1951 में अपनाया गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारतीय वायसुेना दिवस पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उड़ान भरता तेजस विमान। pic.twitter.com/IECMXrsW6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020