शेष छह सेकेंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए
पिठोरिया (कांके) : झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 में पिठोरिया एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय का रिजल्ट लगातार 22 वें वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 48 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 42 प्रथम श्रेणी और 6 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रथम स्थान सलमान अंसारी (451 अंक, 90.20 प्रतिशत), द्वितीय स्थान प्राची कुमारी (446 अंक, 89.20 प्रतिशत), तृतीय स्थान आफरीन जहां (440 अंक, 88 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान स्वाती कुमारी (436 अंक, 87.20 प्रतिशत) और पांचवे स्थान पर शाहेदा समां (434 अंक, 86.80 प्रतिशत) रहीं। छात्र-छात्राओं की सफलता पर फाउंडेशन के निदेशक सुजीत कुमार केशरी, शेखर कुमार व दीपक चैरसिया ने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया है।