नशे के सौदागर के निशाने पर झारखंड के युवा, बढ़ा रहे हैं तेजी से कारोबार

रांची: झारखंड राज्य पर नशे के सौदागरों (Drug dealers) ने नजर जमा कर बैंठे हैं. ये अपना कोरोबार धीरे-धीरे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ा रहे हैं. आपको बता दें कि नशे की समान यहां दूसरे राज्य से लाया जाता है. नकली शराब, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट, इंजेक्सन की कारोबार धड़ल्ले (Business chaos) से किया जा रहा है.

जिसका सबसे ज्यादा निशाना मासूम और नाबालिग छात्रों को बनाया जाता है. इनको नकली शराब, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट, इंजेक्सन की ओर लगातार धकेला जाता है. ये तस्कर (Smuggler) स्कूल और कॉलेज के आस-पास घूमते मिलते हैं. और किसी एक छात्र को नशा के आदी कराकर उसे अपना सदस्य बना लेते हैं और वह छात्र उस स्कूल या कॉलेज में नशीली पदार्थ का कारोबार संभालता है.
नहीं थम रही नशा का कोरोबार
नशा के तस्कर ((Drug traffickers) उन्हें नशीली दवा के साथ-साथ चरस स्मैक, ब्राउन शुगर जैसी हाईप्रोफाइल नशा भी मुहैया कराते हैं. पुलिस के लगातार कार्रवाई के बाद भी नशा का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अगर हम केवल राजधानी रांची की बात करें तो पिछले पांच महीने में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत विभिन्न थानों में 23 से अधिक मामले दर्ज हो चुका है. वहीं उत्पाद अधिनियम (Product act) के तहत विभिन्न थानों में 30 से अधिक केस दर्ज हुआ है. नकली शराब, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट, इंजेक्सन को लेकर कुछ आरोपी को पकड़ा भी गया है. फिर भी नशा का कोरोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अगर पांच महीने में विभिन्न थानों की एनडीपीएस एक्ट तहत दर्ज मामलों में नजर डाले तो ये आंकड़ा कुछ इस प्रकार का है
7 अप्रैल को नारकोटिस की टीम ने नामकुम इलाके से स्कुटी सवार को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. वहीं 17 अप्रैल को डोरंडा इलाके से 500 ग्राम गांजा पकड़ा गया.
3 मई को सदर थाना क्षेत्र से आधा किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. ओर वहीं 5 मई को सुखदेव नगर थाना के इलाके से ऑनरेक्स सिऱफ की बोतल बरामद किया गया.
6 मई को नामकुम थाना क्षेत्र से दो किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं 7 मई को सुखदेवनगर थाना से वाइऩ पास्मों फोर्ट कैप्सूल, विस्कॉफ कार्डिन सिरफ बरामद किया गया.
12 मई को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से नौ जूट के बोरे में भरा 100 किलो डोडा बरामद किया गया. 18 सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में 140 पीस रिडॉफ इंजेक्शन, ब्राउन शुगर, फेनक्राक्स कफ सिरफ सहित अन्य समान बरामद किया गया.
21 मई को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक प्लाटिक बैग से आठ किलो गांजा सहित अन्य समान बरामद किया गया. वहीं 27 को बरियातू इलाके से 26 बोतल अवैध कोरक्स सिरफ बरामद किया गया.
1 जून को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से पेंटाजोसिन इंजेक्शन, अल्फाजोलन टबलेट सहित अन्य नशीली पदार्थ बरामद किया गया. 9 जून को नगड़ी थाना से 605 किलो डोडा बरामद किया गया.
13 जून को नामकुम थाना से 150 किलो डोडा बरामद सहित अन्य समान बरामद किया गया. और ओरमांझी थाना से 9 किलो ग्राम गांजा को पुलिस ने पकड़ा
6 जुलाई को नामकुम इलाके से 5.5 किलो अफीम सहित अन्य नशीली पदार्थ बरामद किया गया. 8 जुलाई को इटकी थाना क्षेत्र से 2.5 किलो गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थ बरामद किया गया
10 अगस्त को ओरमांझी थाना से 17 किलो अफीम और 93 बोरा डोडा बरामद किया गया. अगर हम 12 अगस्त की बात करें तो कांके थाना से 1.7 किलो गंजा और 23 अगस्त को नामकुन थाना क्षेत्र से ट्रक में लादा 1600 किलो डोडा बरामद किया गया