दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने स्थिती पर पाया काबू

कोडरमा: कोरडरमा जिला (Koderma District) के डोमचांच थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस (Restricted meat) के टुकड़े मिलने से दो समुदाय (Two communities) के बीच देर रात हिसंक झड़प हो गई. पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिती बन गई. देखते-देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी (Beatings and stones) शुरु हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहंची. और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एक गुट ने प्रतिबंधित मांस (Restricted meat) का टुकड़ा पाये जाने के आरोप में 11 लोगों को बंधक बना लिया था. इस बीच सूचना मिलने पर एसपी मो एहतेशाम वकारिब (SP Mo Ehtesham Waqarib) के निर्देश पर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार (SDPO Rajendra Kumar) मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और बंधक बनाये गये 11 लोगों को मुक्त कराया और स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.