सरयू राय ने CM हेमंत को लिखा पत्र, बोले – कुणाल व ‘रघुवरवादियों’ के मुझ पर लगाए आरोपों की कराएं जांच

सरयू राय ने CM हेमंत को लिखा पत्र, बोले – कुणाल व ‘रघुवरवादियों’ के मुझ पर लगाए आरोपों की कराएं जांच

रांची : झारखंड के प्रमुख राजनीतिक शख्सियत व जमेशदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिख कर भाजपा नेताओं के एक तबके द्वारा खुद पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच कराने की मांग की है। सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और रघुवर वादियों रघुवर दास के समर्थकों द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करायी जाए ताकि सच सामने आ सके।

सरयू राय ने दो पन्ने के अपने पत्र को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुछ करीबी लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी सरकार में मंत्री रहते हुए मैंने विभागीय अनियमितता की। उन्होंने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें Ranchi news: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

उन्होंने लिखा है कि मैंने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को प्रस्ताव भेज दिया कि सीबीआइ उनके अधीन है और वे इसकी जांच करा दें। ये लोग इससे असंतुष्ट हैं और कहा कि अमित शाह को पत्र नहीं लिख कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में कहना चाहिए।

यह भी पढ़ें Ranchi news: आगामी पर्व-त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने की पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक

सरयू राय ने कुणाल सारंगी द्वारा लगाए गए आरोपों का पत्र में बिंदुवार उल्लेख किया है और उस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए जांच कराने का आग्रह किया है। सरयू राय ने लिखा है कि मुझ पर आरोप लगाया गया कि मेरे मंत्री रहते खाद्य आपूर्ति विभाग को डाटा कालिंग के लिए बाबा कंप्यूटर को बहाल किया, जिसकी दर काफी उंची थी। यह दर 80 पैसा प्रति काॅल थी, जबकि सूचना प्रसारण विभाग में यह काम 10 पैसा प्रति काॅल किया जा रहा था।

सरयू राय ने लिखा है कि इस आरोप का जवाब बाबा कंप्यूटर्स ने खुद दिया है कि निविदा के आधार पर उनकी बहाली हुई थी और वे नगर विकास विभाग जिसके मंत्री सीपी सिंह थे और सूचना विभाग जो सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास था, उसका भी काम निविदा के आधार पर कर रहे थे। इन सभी विभागों के काम की दर करीब-करीब बराबर थी।

सरयू राय ने कहा है कि उन्होंने मुझ पर दूसरा आरोप यह लगाया कि मार्केटिंग अफसर सुनील शंकर की प्रतिनियुक्ति को लेकर लगाया है। राय ने कहा है कि सुनील शंकर को वे निजी तौर पर पटना के दिनों से जानते हैं लेकिन उनके सहित 15 अन्य लोगों की नियुक्ति निविदा के आधार पर रिटायरमेंट के बाद विभाग के पास कम कार्यबल के कारण की गयी थी। उन्होंने लिखा है कि फिर भी लगता है कि उनकी नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है और राजकोष का नुकसान हुआ है या अतिरिक्त बोझ पड़ा है तो इसकी जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में यह उल्लेख किया है कि उनके मंत्री नहीं रहने के बावजूद वर्तमान सरकार ने भी उन्हें नियुक्त किया है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा