Hazaribagh News: जगन्नाथ धाम फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन, गुरहेत टीम बनी विजेता

पिछले 15 अगस्त को हुआ था टूर्नामेंट का आगाज

Hazaribagh News: जगन्नाथ धाम फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन, गुरहेत टीम बनी विजेता
सांसद मनीष जायसवाल

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, कहा खेल युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ उन्हें मैदान से जोड़कर, नशा मुक्त जीवन को प्रेरित करता है।

हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम, सिलवार में जगन्नाथधाम स्पोर्ट्स कमिटी सिलवार द्वारा आयोजित जगन्नाथ धाम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का बुधवार की शाम को शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट का आगाज पिछले 15 अगस्त को हुआ था। इस टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया था। दो आयु वर्ग के टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें 16 साल के अंदर के जूनियर वर्ग और 16 साल के ऊपर के सीनियर वर्ग का अलग अलग टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में वीर वीर बनाम गुरूहेत के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और सीनियर वर्ग में विजेता चार एक गोल से गुरूहेत की टीम रही। सीनियर वर्ग में मैन ऑफ द मैच तीन गोल डालने वाले शशि कुमार को और मैन ऑफ द सीरीज गुरुहेत टीम के चंद्र किशोर यादव एवं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड संदीप यादव को मिला। जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला विद्यासागर विद्यालय केसुरा बनाम आइडियल चिल्ड्रन हाई स्कूल, अमनारी के बीच हुआ। जिसमें पेनाल्टी में विद्यासागर विद्यालय केसुरा की टीम विजेता रही।

उक्त टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बताओ मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, स्थानीय मुखिया रुक्मिणी देवी, उप मुखिया सिंकु देवी सिंदूर पंचायत की मुखिया सरोज देवी, भाजपा नेता चंद्रनाथ भाई पटेल, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, रंजन चौधरी, कृष्णा राम, महेंद्र राम, कौलेश्वर रजक, बिरजू रविदास, महेश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और टूर्नामेंट के विजेता विजेता और बेस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीनियर वर्ग के विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा 25 हजार रुपए नगद और मैडल एवं ट्रॉफी तथा विजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद और मेडल एवं ट्रॉफी भेंट किया। वहीं जूनियर वर्ग के विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया ।

टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर रजक, उपाध्यक्ष सुनील कुमार दास, सचिव महेंद्र राम, उपसचिव रवि किशन देव, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, व्यवस्थापक ओमप्रकाश देव, विजय कुमार, शैलेश यादव, भीम यादव अन्य सदस्य रविंद्र आर्य, सतीश कुमार रवि, राजेश गोप, शैलेंद्र,अमन, शुभम और संयोजक जगदीश प्रसाद, नेमीचंद प्रसाद, केदारनाथ राम सहित अन्य ने इस आयोजन के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से यहां सिलवा र जगन्नाथ धाम खेल समिति द्वारा इस टूर्नामेंट का भव्य का आयोजन किया जा रहा है और मुझे हर वर्ष इस आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो हजारीबाग के नस-नस में बसता है और इस क्षेत्र में प्रत्येक टूर्नामेंट में 50 से अधिक टाइम सम्मिलित होती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक संतुलन को बरकरार रखना है बल्कि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के साथ सोशल मीडिया के दौर में युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ता है और उनके सर्वांगीण विकास में अहम रोल निभाता है।

यह भी पढ़ें सदन में गरमाया मुद्दा: झारखंड भवन और गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं की होगी जांच

Edited By: Hritik Sinha

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस