Hazaribagh News: जगन्नाथ धाम फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन, गुरहेत टीम बनी विजेता
पिछले 15 अगस्त को हुआ था टूर्नामेंट का आगाज
बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, कहा खेल युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ उन्हें मैदान से जोड़कर, नशा मुक्त जीवन को प्रेरित करता है।
हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम, सिलवार में जगन्नाथधाम स्पोर्ट्स कमिटी सिलवार द्वारा आयोजित जगन्नाथ धाम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का बुधवार की शाम को शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट का आगाज पिछले 15 अगस्त को हुआ था। इस टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया था। दो आयु वर्ग के टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें 16 साल के अंदर के जूनियर वर्ग और 16 साल के ऊपर के सीनियर वर्ग का अलग अलग टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में वीर वीर बनाम गुरूहेत के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और सीनियर वर्ग में विजेता चार एक गोल से गुरूहेत की टीम रही। सीनियर वर्ग में मैन ऑफ द मैच तीन गोल डालने वाले शशि कुमार को और मैन ऑफ द सीरीज गुरुहेत टीम के चंद्र किशोर यादव एवं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड संदीप यादव को मिला। जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला विद्यासागर विद्यालय केसुरा बनाम आइडियल चिल्ड्रन हाई स्कूल, अमनारी के बीच हुआ। जिसमें पेनाल्टी में विद्यासागर विद्यालय केसुरा की टीम विजेता रही।

टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर रजक, उपाध्यक्ष सुनील कुमार दास, सचिव महेंद्र राम, उपसचिव रवि किशन देव, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, व्यवस्थापक ओमप्रकाश देव, विजय कुमार, शैलेश यादव, भीम यादव अन्य सदस्य रविंद्र आर्य, सतीश कुमार रवि, राजेश गोप, शैलेंद्र,अमन, शुभम और संयोजक जगदीश प्रसाद, नेमीचंद प्रसाद, केदारनाथ राम सहित अन्य ने इस आयोजन के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से यहां सिलवा र जगन्नाथ धाम खेल समिति द्वारा इस टूर्नामेंट का भव्य का आयोजन किया जा रहा है और मुझे हर वर्ष इस आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो हजारीबाग के नस-नस में बसता है और इस क्षेत्र में प्रत्येक टूर्नामेंट में 50 से अधिक टाइम सम्मिलित होती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक संतुलन को बरकरार रखना है बल्कि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के साथ सोशल मीडिया के दौर में युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ता है और उनके सर्वांगीण विकास में अहम रोल निभाता है।
