Koderma News: राजकीय पॉलिटेक्निक में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रशिक्षण संपन्न
शिविर का आठवां दिन अनुशासन, जोश और उत्साह से भरा रहा
कोडरमा में एनसीसी के आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आठवां दिन जोश और अनुशासन से भरा रहा। कैडेट्स को ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग और फील्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। विशेष वर्ग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपदा प्रबंधन और साइबर जागरूकता सिखाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ-सफाई और अनुशासन पर भी ध्यान दिया गया। शिविर का उद्देश्य नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करना है।
कोडरमा: ग्रुप हैडक्वार्टर हजारीबाग के अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन एनसीसी, कोडरमा के कमान अधिकारी कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा परिसर में चल रहे 8 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आठवां दिन अनुशासन, जोश और उत्साह से भरा रहा। विभिन्न जिलों से आए 600 एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को व्यापक प्रशिक्षण, अनुशासन, नेतृत्व गुणों का निर्माण एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना है।

साइबर थाना के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु परिहार एवं टेक्निकल सेल के अक्षय कुमार ने कैडेट्स को साइबर ठगी और साइबर क्राइम से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। कैंप के डिप्टी कमांडेंट एवं व्याख्याता लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के मार्गदर्शन में गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर्स शिवानी शर्मा, बुल्टी झा और शिखा एवं सभी एनसीसी ऑफिसर कैडेट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सामूहिक गान, नृत्य और राष्ट्रभक्ति गीतों की तैयारी कराई जा रही है।
सूबेदार मेजर अरविंद कुमार ने कैडेट्स की साफ-सफाई एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया। प्रशिक्षण संचालन में सूबेदार बलविंदर सिंह, सूबेदार ए.एन. ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार रविंद्र हेंब्रम, सूबेदार चंपा मुरमू, सूबेदार जतरू तिर्की, नायब सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल), हवलदार अजीत कुमार, हवलदार विकास कुमार सिंह, हवलदार ईमेल 12, हवलदार रितेश, हवलदार दीपक तथा बटालियन के कार्यालय सहायक रणधीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सोहित कुमार सिंह, राम उचित कुमार एवं अनुचर रामबाबू का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रकार शिविर का आठवां दिन कैडेट्स के लिए ज्ञान, अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।
