बच्चों व खिलाड़ियों को चेस की अहमियत बताना आवश्यक है: तौफीक हुसैन
सभी जिला पदाधिकारियों की भागीदारी से कार्यक्रम सफल
राँची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी सभागार में चेस एसोसिएशन की एजीएम आयोजित हुई। वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए और प्रतियोगिताओं पर चर्चा हुई। अध्यक्ष तौफीक हुसैन ने चेस के महत्व और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। सांसद खेल महोत्सव में प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे और कार्यक्रम सफल बनाया।
कोडरमा: चेस एसोसिएशन द्वारा झारखण्ड की राजधानी राँची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी केंपस के सभागार में चेस एसोसिएशन स्टेट प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ ए•जी•एम का आयोजन किया गया। बैठक का संचलन सचिव मनीष कुमार ने मुख्यरूप से किया। कोडरमा जिला चेस एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष तौफीक हुसैन सचिव सुनील कुमार टेक्निकल इंचार्ज गुलजार अंसारी इस बैठक में शामिल हुए। इस एजीएम में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। साथ ही खिलाड़ियों में चेस की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन पर विशेष बल दिया गया। और सभी जिला में हर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए कहा गया।

एजीएम के आयोजन के साथ सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत चेस प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों के लिए किया गया जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने सफल हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं राशि वितरण कर प्रस्तुत किया।
इस बैठक में प्रदीप कुमार वर्मा, रिचा संचिता, विजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, सतीश कुमार, मृदुल सिंह, तौफिक हुसैन, सुनील साव, गुलज़ार अंसारी, अनिल सिंह, अजय कुमार, बसंत खंडेलवाल, राजन सिन्हा, चंदन प्रसाद, नरेश कुमार, श्याम सुंदर एवं अन्य कई जिला के पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
